गोंदिया: नशे में धुत होकर कर रहा था गाली-गलौज, क्षेत्र के लोगों ने पिटाई कर हत्या कर दी

1,560 Views
 
प्रतिनिधि। 26 जुलाई
गोंदिया। जिले के रावणवाडी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बनाथर में वही के निवासी एक व्यक्ति की  शराब के नशे में क्षेत्र के लोगों को गाली गलौज किए जाने पर उसकी सामूहिक पिटाई किए जाने से उसकी मौत हो गई।
ये घटना रावणवाड़ी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बनाथर में 24 व 24 जुलाई के दरम्यान घटित हुई। मृतक कैलाश भजन दास मोरध्वज उम्र 40 वर्ष बताया गया है। मृतक कैलाश द्वारा 24 जुलाई की दोपहर 3:00 बजे से 25 जुलाई की रात 1:30 बजे तक शराब के नशे में धुत होकर मोहल्ले के नागरिकों को अश्लील गाली गलौज कर रहा था। जिसके चलते आरोपियों द्वारा अनाधिकृत रूप से मंडली बनाकर फरियादी के घर में घुसकर उसके पुत्र को बाहर निकालकर उसकी सामूहिक रूप से लात, बुक्को वह लाठी से पिटाई कर हत्या कर दी, साथ ही फरियादी के पैर पर भी लाठी से हमला कर जख्मी कर दिया।
 उपरोक्त प्रकरण में मृतक के पिता फरियादी भजनदास सूरजलाल मोरध्वज 71 वर्ष की मौखिक शिकायत के आधार पर रावणवाड़ी पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 302, 450, 323, 324, 141,143, 147, 149, के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच सपोनी बाबासाहेब सरवदे द्वारा की जा रही है।

Related posts