गोंदिया: गोरेगांव नपं को प्राप्त हुई PM आवास योजना की शेष 3 करोड़ 33 लाख की लंबित राशि, जल्द लाभार्थियों के खाते में होगी जमा- पूर्व नगराध्यक्ष इंजी. आशीष बारेवार

441 Views

 

प्रतिनिधि। 07 जुलाई
गोंदिया: गौरतलब है कि वर्ष 2018 के पूर्व मंजूर जिले के गोरेगाव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम DPR के 367 लाभार्थी एवं द्वितीय DPR के 190 लाभार्थियो को तत्कालीन नगराध्यक्ष इंजी. आशीष बारेवार के प्रयत्नों से आवास मंज़ूर कराए गए थे। परंतु पिछले 3 वर्षों से शेष राशि का भुगतान न हो पाने के चलते लाभार्थी आवास योजना के निर्माण को लेकर संकट में थे। इन लाभार्थियों को शेष राशि का भुगतान हो इस हेतु पूर्व नगराध्यक्ष आशीष बारेवार सतत प्रयासरत रहे एवं ये मामला विधायक विजय रहांगडाले, सांसद सुनील मेंढे को संज्ञान में लाकर इसके समाधान का प्रयत्न किया।

बता दें की इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को आवास निर्माण हेतु ढाई लाख रु. की सहायता राशि दी जाती है, जिसमें 1 लाख रु. राज्य शासन द्वारा एवं डेढ़ लाख रु. केंद्र शासन द्वारा दिया जाता है। सभी लाभार्थियो का राज्य शासन का हिस्सा साल 2018 के पहले ही प्राप्त हो चुका था जिस से लाभार्थियो ने आवास निर्माण का कार्य सुरु कर दिया था किंतु केंद्र शासन का पहले व दूसरे डीपीआर का 3 करोड़ 33 लाख रुपयों का हिस्सा प्राप्त ना होने से सभी लाभार्थी संकट में फँस गए थे।

इस विषय में पूर्व नगराध्यक्ष आशीष बारेवार लगातार आमदार विजय राहांगडाले एवं सांसद सुनील मेंढे के मार्फ़त पिछले एक वर्ष से लगातार म्हाड़ा से सम्पर्क कर रहे थे। इस विषय में म्हाड़ा द्वारा बार बार उपयोगिता प्रमाणपत्र मँगवाया जाता था किंतु प्रलंबित राशि नही दी जा रही थी। इस विषय में जब कुछ माह पूर्व सांसद सुनील मेंढे ने केंद्र सरकार से सम्पर्क किया तो उन्हें जानकारी मिली की म्हाड़ा द्वारा उपयोगिता प्रमाणपत्र केंद्र सरकार को दिए ही नही है।

इस विषय में म्हाड़ा के अधिकारियों से बात कर सांसद सुनील मेंढे द्वारा उपयोगिता प्रमाणपत्र केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए । उपयोगिता प्रमाणपत्र विगत मार्च महीने में केंद्र सरकार को प्राप्त होते ही 26 मार्च को केंद्र सरकार द्वारा संबंधित निधी 3 करोड़ 33 लाख रु. राज्य सरकार को प्राप्त दे दिया गया था, किंतु राज्य सरकार के उदासीन रवैये के चलते यह राशि नगर पंचायत गोरेगाव के खाते में जमा होने में 06 जुलाई 2021 का समय लग गया ।

अब ये राशि जल्द ही लाभार्थियो के खाते में जमा करा दी जाएगी, जिससे उनके सपनों का आशियाना पूर्ण होने में सहायता प्राप्त होगी। पिछले एक वर्ष से सांसद सुनील मेंढे, विधायक विजय राहांगडाले, पूर्व नगराध्यक्ष आशीष बारेवार तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के श्री हौसलाल राहांगडाले विविध स्तरों पर लाभार्थियो को यह राशि दिलाने हेतु प्रयासरत थे।

पूर्व नगराध्यक्ष आशीष बारेवार ने अनेको लाभार्थियो को राहत पहुँचने पर हर्ष व्यक्त किया साथ ही सांसद सुनील मेंढे, विधायक विजय राहांगडाले तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के श्री हौसलाल राहांगडाले एवं अन्य सभी सामाजिक संघटन जिन्होंने प्रयास किए उन सभी का धन्यवाद माना।

Related posts