इस्तीफा देने पर बोले जिला कांग्रेस अनुसूचित जाती विभाग के अध्यक्ष रहे विशाल शेंडे, जिस “कांग्रेस पक्ष” को वर्षो से संभाला, आज उसमें पक्षपात का खेल जारी..

609 Views

 

कांग्रेस प्रदेेेशाध्यक्ष नाना पटोले, एवं अनुुसूचित जाती विभाग प्रदेशाध्यक्ष विजय आंभोरे को भेजा इस्तीफा..

प्रतिनिधि। 22 जून
गोंदिया। जिला कांग्रेस पार्टी में महासचिव रहे तथा अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष रहे विशाल शेंडे ने हाल ही में पक्ष की सदस्यता व अपने पदों से इस्तीफा देकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।

इस इस्तीफे पर श्री शेंडे ने प्रस्तुत सवांददाता से एक साक्षात्कार भेंट में कहा कि, मेरे पिताजी एड. के.आर शेंडे कांग्रेस की साख के मजबूत टहनी रहे। वे जिला परिषद के अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे। मैंने कभी सपने में भी नही सोचा कि जिस कांग्रेस पार्टी को मेरे पिता ने इस जिले में सींचने का कार्य किया उस पक्ष को छोड़ना पड़ेगा। मेरे पिता के समय वाली कांग्रेस में जो आदरभाव, पद प्रतिष्ठा, सम्मान पक्ष कार्यकर्ताओ को मिलता था, आज के समय वो सब धूल-धूसरित है।

विशाल शेंडे ने कहा, कांग्रेस में पद की गरिमा, आदर भाव समाप्त हो गया है। आपसी समन्वय नही रहा, तथा पक्ष को कैसे बढ़ावा मिल सकता है, उसकी विचारधारा, उसकी नीति क्या है ये सब गौण हो गई है।

उन्होंने कहा, मेरे द्वारा उठाया गया कदम इसी का एक पहलू है, जिससे मुझे अपनी सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ रहा है। आज मैंने भले ही कांग्रेस पक्ष से अपना इस्तीफा दिया है, पर मेरी विचारधारा कांग्रेस की विचारधारा ही है।

विशाल शेंडे ने कहा, मैं अपने पिता एड. के.आर शेंडे की तरह राजनीति के माध्यम से सर्व सामान्य नागरिकों के साथ जुड़ कर उनके लिए कुछ करना चाहता हूँ। मुझे ये अवसर अब देश के नेता सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्राप्त हुआ है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र सरकार में रहकर सांसद प्रफुल पटेल के प्रयास से जिले में बेहतर कार्य कर रही है। हम पक्ष की मजबूती के लिए जीतोड़ प्रयास करेंगे।

उन्होंने कांग्रेस पक्ष से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नानाभाऊ पटोले, कांग्रेस अनुसूचित जाति के प्रदेशाध्यक्ष विजय आंभोरे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष एन.डी. किरसान को अपना राजीनामा प्रस्तुत कर दिया है।

Related posts