आठ दिन मे प्राप्त होगी धान के प्रलंबित बोनस की राशि, सांसद प्रफुल पटेल की राज्य सरकार से सकारात्मक चर्चा

2,971 Views

 

धान खरीदी अवधि एक माह बढ़ाने हेतु केंद्र को प्रस्ताव भेजने पर हुई चर्चा

प्रतिनिधि। 23 जून
गोंदिया। किसानों के खरीफ धान की खरीदी के बकाया बोनस राशि के प्रलंबित मामले पर आज सांसद प्रफुल पटेल ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री श्री अजित पवार व वित्त विभाग के सचिव से चर्चा की।

इस मामले में वित्त मंत्री द्वारा सकारात्मक चर्चा कर सांसद पटेल को आश्वासित किया गया कि आठ दिनों में किसानों के धान की प्रलंबित बोनस राशि का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। वित्त मंत्री श्री पवार ने कहा, केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी का राज्य को हिस्सा नही दिए जाने के कारण परेशानियों का सामना राज्य सरकार को करना पड़ रहा था, बावजूद राज्य सरकार किसानों के प्रति सकारात्मक कदम उठाते हुए प्रलंबित बोनस राशि की अदायगी आठ दिनों में करेगी।

सांसद प्रफुल पटेल ने ये भी कहा कि राज्य में रबी धान की खरीदी प्रक्रिया गोदाम की व्यवस्था न हो पाने की वजह से धीमी चल रही है। शासकीय स्तर पर धान खरीदी हेतु राज्य सरकार केंद्र को एक माह की अवधि बढ़ाने हेतु प्रस्ताव भेजे। जिससे किसानों को धान बिक्री हेतु मोहलत मिले।

इस मामले पर भी राज्य सरकार ने सकारात्मक प्रतिउत्तर देते हुए एक-दो दिन में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की जानकारी दी। सांसद प्रफुल पटेल ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के इस मामले पर सकारात्मक निर्णय लेने हेतु केंद्र सरकार को पत्र दिया है। सांसद प्रफुल पटेल किसानों के दोनों मामलों को लेकर सतत प्रयासरत है।

Related posts