गोंदिया: रेल यात्रियों के लिए खुशखबर: इंटरसिटी व शिवनाथ एक्सप्रेस 4 जुलाई से दौड़ेगी प्रतिदिन

1,065 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। दक्षिण पूर्व मध्य रेल के रेलयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबर है। कोविड-19 के चलते पिछले एक साल से अधिक लंबे अंतराल से रद्द रही गेवरा रोड-इतवारी पैसेंजर व एक्सप्रेस (शिवनाथ), तथा बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी सुपर फास्ट ट्रैन 4 जुलाई से प्रतिदिन चलाने का निर्णय रेलवे बोर्ड द्वारा लिया गया है।
  आज 21 जून को रेलवे द्वारा जारी आदेश अनुसार ट्रैन क्र 08257/58 इंटरसिटी एक्सप्रेस 4 जुलाई से प्रारंभ हो रही है। ट्रैन क्र 08257 दोपहर 3.50 पर बिलासपुर से छूटेगी, जिसका गोंदिया में रात्रि 8.45 बजे आगमन होगा। इतवारी स्टेशन पर ये ट्रैन रात्रि 10.55 को पहुँचेगी।
  इसी तरह ट्रैन क्र 08258 इंटरसिटी इतवारी से बिलासपुर के लिए सुबह 6.15 बजे छूटेगी, गोंदिया सुबह 8.15 पर आगमन होकर बिलासपुर दोपहर 1.20 पर पहुँचेगी।
   इसी तरह दूसरी ट्रैन क्रमांक 08239 शिवनाथ एक्सप्रेस गेवरा रोड से इतवारी के लिए पैसेंजर बनकर 3 जुलाई को शाम 6.05 को छूटेगी। बिलासपुर में रात्रि 8.45 बजे पहुँचकर, गोंदिया रात्रि 1.55 पर आगमन होगा वही इतवारी सुबह तड़के 4.30 को पहुँचेगी।
   यही ट्रैन वापसी में इतवारी से बिलासपुर तक ट्रेन क्रमांक 8240 के रूप में शिवनाथ एक्सप्रेस बनकर रात्रि 11.55 को छूटेगी। गोंदिया में रात्रि 1.53 को आगमन व सुबह 7 बजे बिलासपुर पहुँचेगी।
इन दोनों ट्रेनों के 4 जुलाई से प्रारंभ होने पर बिलासपुर, इतवारी, गोंदिया के बीच रेलयात्रियों को यात्रा करने में बड़ी राहत प्रदान हुई है।

Related posts