गोंदिया: धान चोरी का मामला, 24 घंटे में धरे गए 5 आरोपी

565 Views
रिपोर्टर। 18 जून
गोंदिया। जिले के सालेकसा थाना क्षेत्र में धान की चोरी करने वाली एक टोली को 24 घंटों में गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
जानकारी के तहत 16 जून 2021 को शाम के दौरान अज्ञात आरोपियों ने फिर्यादि राजकुमार ब्रिजलाल मडावी उम्र 45 वर्ष निवासी जाम्भडी के घरकुल की खोली में रखे रबी धान के 15 कट्टे (6 क्विंटल) किसी अज्ञात चोरों ने चुरा लिए थे। इस मामले पर फिर्यादि की शिकायत पर सालेकसा थाने में धारा 380, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था।
सालेकसा पुलिस निरीक्षक प्रमोदकुमार बघेले के मार्गदर्शन में इस मामले की जांच पोना भूपेश कटरे कर रहे थे। गोपनीय जानकारी मिली कि धान की चोरी करने जांभडी निवासी है। पुलिस ने जानकारी के आधार पर तहकीकात कर राजेन्द्र टेकचंद ढेकवार 32, गोपाल कुंजीलाल लिल्हारे 32, ओमप्रकाश शंकरलाल लिल्हारे 23, हीरालाल गोमाजी कुंजाम 47 एवं मिथुन पुनालाल ढेकवार 27 को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो धान की चोरी रात्रि में किये जाने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने इस मामले में 24 घँटों के भीतर आरोपियों की धरपकड़ कर उनके द्वारा चोरी हुआ धान बरामद किया है।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, एसडीपीओ जालिंदर नालकुल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रमोदकुमार बघेले, सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील जानकर, पोना भूपेश कटरे, पोहवा तोषान्त मोरे, बिजेंद्र बिसेन, पोना प्रमोद सोनवाने, पोशि अजय इंगले ने की।

Related posts