गोंदिया: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की 22वीं वर्षगांठ सोत्साह संपन्न, 7 साल के मोदी राज में जनता को सिर्फ महंगाई मिली : राजेंद्र जैन

255 Views
 प्रतिनिधि। 10 जून
गोंदिया। पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने राकांपा के स्थापना दिवस के 22वीं वर्षगांठ के अवसर पर रेलटोली स्थित राकांपा भवन में आयोजित समारोह में सभी राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को बधाई दी, वही भाजपा की केंद्र में स्थापित मोदी सरकार के 7 सालों के विफल कार्य पर हमला बोला। 
श्री जैन ने सम्बोधित करते हुए कहा, राज्य में महाविकास आघाड़ी सरकार किसानों हितों के साथ ही कोविड संकट में लड़ने में बेहतर प्रयासरत रही है।भले ही राज्य सरकार कोरोना के कारण आर्थिक संकट में थी, लेकिन सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों से धान को 700 रुपये का बोनस देने का कार्य किया गया। सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कोरोना संक्रमण के दौरान दोनों जिलों में ऑक्सीजन और रेमडिसीविर इंजेक्शन की आपूर्ति की। उन्होंने दोनों जिलों के रोगियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा हेतु सेवा प्रदान करने का भी प्रयास किया। उनके प्रयासों से केटीएस जिला सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया। इससे ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में मदद मिली।
श्री जैन ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने धान उत्पादन लागत में पचास प्रतिशत लाभ जोड़कर किसानों को गारंटी देने की घोषणा की है। लेकिन यह वादा भी विफल हुआ है। केंद्र सरकार ने किसानों के मुंह से पानी पोंछने के लिए अनाज के गारंटीकृत मूल्य में केवल 72 रुपये (MSP) की वृद्धि की है। राष्ट्रवादी कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है।
उन्होंने कहा, केंद्र सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं और किसानों के जख्मों पर सिर्फ नमक छिड़क रही हैं. पिछले सात सालों में केंद्र में झूठ और बड़ी-बड़ी बातों से सत्ता में आई बीजेपी सरकार लोगों को महंगाई की खाई में धकेलने का काम कर रही है. पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी ने जनता को महंगाई का तोहफा देने के अलावा और कुछ नहीं किया है। भाजपा ने समाज में दरार पैदा करने के अलावा कुछ नहीं किया है। केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और पार्टी कार्यकर्ताओं को इस सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने लाना चाहिए।
उपस्थित पदाधिकारियों ने सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा कोरोना संक्रमण काल ​​में किये गये कार्यों की सराहना की। पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कहा कि राकांपा दोनों जिलों की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कटिबद्ध है। इस दौरान मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी मार्गदर्शन किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी जान गवां चुके व्यक्तियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के अलावा रांकापा जिल्हाध्यक्ष विजय शिवनकर, नरेश माहेश्वरी, शिव शर्मा, विनोद हरिणखेडे, गंगाधर परशुरामकर, अशोक सहारे, प्रभाकर दोनोडे, राजलक्ष्मी तुरकर, गणेश बरडे, केतन तुरकर, मनोज डोंगरे, रफिक खान, बाळकृष्ण पटले, आशा पाटिल, जितेश टेंभरे,  विनीत सहारे, मनोहर वालदे, खालीद पठाण, रवि मुंडदा, राजु एन जैन, राजेश तुरकर, रमेश कुरील, डाँ रुपसेन बघेले, नागो बन्सोड, मोहन पटले, श्रीधर चन्ने, संजीव राय, विनायक शर्मा, मामा बन्सोड, प्रतिक भालेराव, हरबक्ष  गुरनानी, सुनील पटले, शैलैश वासनिक, करण टेकाम, संतोष रहांगडाले,  पटले, विजय धरमगोडीया, देवेंद्र सुर्यवंशी, लव माटे,  पंकज चौधरी, त्रिलोक तुरकर, दिलीप पाटिल, सय्यद इकबाल, कपील बावनथडे, कृणाल बावनथडे, डाँ.मोहित गौतम, योगेश डोये, धनराज सुर्यवंशी, संजीव रावत, नरेंद्र  बेलगे, रौनक ठाकूर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts