गोंदिया: बोनस की राशी शीघ्र किसानों को प्राप्त होगी – सांसद प्रफुल पटेल

343 Views

पटेल ने कहा, टिका-टिप्पणी करने वालों ने आत्मचिंतन करना चाहिए

प्रतिनिधि।
गोंदिया: आज अर्जुनी/मोरगांव में कृषि उत्पन्न बाजार समिती के सभागृह में कार्यकर्ताओ से भेट के दौरान सांसद प्रफुल पटेल से चर्चा के दरम्यान किसानो ने धान खरिदी केंद्र व धान के बोनस के सदर्भ में विषय रखे, जिस पर सांसद श्री प्रफुल पटेल ने कहा की धान का बोनस आगामी 15- 20 दिन में किसानो के खाते में जमा होगा।
श्री पटेल ने कहा, शासन के सामने कोरोना का बडा संकट है, फिर भी शासन ने बोनस की घोषणा की। जो टिका टिपण्णी करते है उन्होने आत्म चिंतन करना चाहिए की भाजपा के शासन वाले राज्यो में बोनस दिया जा रहा है क्या.? उल्टा डीजल – पेट्रोल के रेट कीस उॅचाई पर पहुँच गए है इस पर सवाल खड़ा करना चाहिए।  किसान व सामान्य नागरिक परेशानी में है। किसान व सामान्य नागरिको के हित में सदैव तत्परता से कार्य करने के लिये कटिबद्ध रहने की बात उन्होने अपने संबोधन में कही।
सांसद प्रफुल पटेल ने कहा, फ़िलहाल कोरोना संक्रमण कम हुआ है, शासन ने सोमवार से नियम शिथिल कर काम काज सामान्य करने का निर्णय लिया है, पर हमें अभी भी सावधानी रखना जरुरी है , कोरोना की जंग जितने के लिये नियम का पालन करते हुए शासन को सहयोग करने की अपील की ।
 नवेगावबांध में शासकिय आधारभुत धान खरेदी केंद्र लक्ष्मी सहकारी भात गिरणी अर्जुनी /मोरगांव अर्तगत नवेगांवबांध केंद्र का उद्घाटन सांसद श्री प्रफुल पटेल के हस्ते संपन्न हुआ।
 इस दौरान सांसद प्रफुल पटेल सहित पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक मनोहर चंद्रीकापुरे, विधायक राजु कारेमोरे, विजय शिवनकर, गंगाधर परशुरामकर, नरेश माहेश्वरी, सुनील फुंडे, लोकपाल गहाने, किशोर तरोणे, उध्दव मेहदळे, यसवंत परशुरामकर, नामदेव डोंगरवार, बंडु भेंडारकर, श्रीनाद पालीवाल, सोमदास गणवीर, आर. के. जांभुळकर, भोजराज रहिले, यसवंत गणवीर, हिरालाल शेंडे, योगेश नाकाडे, निप्पल बरैया, अनिल लाडे, अजय पाउलझगडे, योगराज हलमारे, सुधीर साधवानी, आनंदराव बाळबुद्धे, नरेश रंगारी, अजय सहारे, दिपक सोनवाने, पिंटु जिवानी, मनोहर शहारे, देवानंद नंदेश्वर, चिमलेखा मिश्रा, सौ. सुशिला हलमारे, माधुरीताई पिंपळकर, निशाताई मस्के, ठवरेताई, शालीक हातझाडे, योगेश कासार, विकास रामटेके सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related posts