गोंदिया: गोरेगांव नगर पंचायत के लिये अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन मंजूर… दो माह में होगा उपलब्ध

178 Views

विधायक विजय रंहागडाले व जिल्हा नियोजन समिती सदस्य इंजी. आशिष बारेवार के संयुक्त प्रयास हुये सफल…

प्रतिनिधि।

गोंदिया। 02 जून। जिले के गोरेगांव नगर पंचायत अतंर्गत अग्नीशमन विभाग को अधिक अत्याधुनिक
बनाने हेतु पुर्व नगराध्यक्ष इंजी.आशिष बारेवार ने अपने कार्यकाल में पुरजोर प्रयत्न कीये और उसी प्रयत्नो के फल स्वरूप वर्ष 2018 में मिनी फ़ायर फाइटिंग व्हीकल के लिये अतिरीक्त निधी मंजूुर करवाकर न.प. गोरेगांव को वाहन उपलब्ध कराया। जिसका फायदा न केवल गोरेगांव शहर जबकी पुरे गोरेगाव तालुका को हुआ। इसी तरह ही इस मिनी व्हीकल ने अभी तक जिल्हा प्रशासन के आदेशानुसार भंडारा बाढ़ परीस्थीती, प्रतागड यात्रा, कचारगढ यात्रा इत्यादी जगह पर मदत दी है।

   उसी कड़ी में न.प. को हर साल मिलने वाले जिल्हा नियोजन समिती मार्फत अग्नीशमन व आपात सेवा के दौरान इस सेंवा अंतर्गत फंड का उचित नियोजन कीया गया।

पिछले दो वर्षों से इस बड़ी 4 हजार लीटर क्षमता की फायर फाइटिंग वाहन को खरीदने हेतु नियोजन किया गया था, मगर हर वर्ष मिलने वाले निधि का अनुपात कम होने से इस व्हीकल को खरीद पाना संभव नही था। मगर इस असंभव कार्य को संभव कर पाने इंजी. आशीष बारेवार ने क्षेत्र के विधायक विजय रहांगडाले के माध्यम से 3 वर्षों की निधि व इसी निधि में जिला नियोजन समिति मार्फ़त अतिरिक्त निधि की मांग पालकमंत्री व जिलाधिकारी गोंदिया से की थी। इस मांग को स्वीकार करते हुए नगर पंचायत गोरेगांव को अग्निशमन सेवा हेतु 95 लाख 32 हजार मंजूर हुए जिससे गोरेगांव को आत्मनिर्भर बनने का बड़ा अवसर प्रदान हुआ।

  फायर फाइटिंग वाहन की बात करें तो यह वाहन मीडियम मल्टीपरपज फायर व्हीकल के स्वरूप का होगा, जो कीसी भी प्रकार की आग को बुझाने में सक्षम होगा। 4000 लिटर की पानी की टॅक होगी व अत्याधुनिक उपकरणो से लैस होगा।

   इस संबंध में जानकारी देते हुये इजी.आशिष बारेवार ने बताया की, गोरेगांव न.प. द्वारा इस वाहन खरीद की प्रक्रिया को मुख्याधिकारी एंव
प्रशासक को पुर्ण करना है। ईस वाहन खरेदी के लिये 25/05/2021को प्रशासकिय मंजुरी जिल्हाधिकारी ने प्रदान की है ।

अभी की स्थिति में इस वाहन के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। जल्द ही वाहन शहरवासीयों के लिये उपलब्ध होगा। इस प्रकार इंजी.आशिष बारेवार के जिल्हा नियोजन समिती मे सदस्य होने की वजह से ही गोरेगांव न.प. को विकास निधी की कमी पडने नही दी। इस अवसर पर शहरवासीयो ने विधायक विजयभाऊ रंहागडाले एंव इजी. आशिष लक्ष्मीकांत बारेवार का आभार माना है।

इस कार्य को पुर्ण करणे के लिये न.प. मुख्यधिकारी हर्षला राणे एव सपुंर्ण कर्मचारी एंव पुर्व नगरराध्यक्ष आशिष बारेवार इन्होने शुभकांमनाऐ दी है।

Related posts