गोंदिया: 30 मई तक घरकुल की किस्तें अदा करो अन्यथा दोषियों पर होगी कार्यवाही – विधायक विनोद अग्रवाल

505 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल घरकुल के संबंध में पंचायत समिति गोंदिया में गट विकास अधिकारी पंचायत समिति घरकुल विभाग के अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक ली। जिसमें तालुका में चल रहे घरकुल के कामों की समीक्षा करते हुए लाभार्थियों को होने वाली तकलीफ के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया।

जिसमें मुख्य रुप से लाभार्थियों को उनके घरकुल के हफ्ते न मिलने की शिकायत प्राथमिकता से ली गई। लाभार्थियों में से कुछ लाभार्थियों के घर कुल के काम पैसों के अभाव से पूर्ण नहीं हो पाए। कुछ लाभार्थियों के काम आधे अधूरे होकर रुके हुए हैं। रोजगार सेवक के द्वारा काम की मांग किए जाने पर भी किसी भी तरह की कार्यवाही ना होने से लाभार्थियों के काम आधे अधूरे होकर रुके हुए हैं।

महीने की आखिरी तारीख 30 मई तक तालुका के सभी लाभार्थियों को उनकी घरकुल के हफ्ते अदा करने की सूचना विधायक विनोद अग्रवाल ने की। 15 जून तक तालुका के सभी घरकुल के काम पूर्ण करने हेतु लाभार्थियों को सहयोग करने के लिए भी अभियंताओं को सूचना दी गई। ऐसा ना होने पर जिम्मेदार अधिकारी एवं अभियंता पर कड़क कार्रवाई के भी आदेश विधायक विनोद अग्रवाल ने दिए।

Related posts