गोंदिया: 6 माह पूर्व जिप स्कूल में हुई दो चोरीयों के मामले में 4 आरोपी पकड़े गए, एलईडी टीव्ही, कंप्यूटर, म्यूजिक सिस्टम बरामद

446 Views

पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एलसीबी की कार्रवाई…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। अक्टूबर 2020 में आमगांव थाना क्षेत्र के रिसामा/कुंभारटोली स्थित जिला परिषद शाला में दो चोरी के मामले घटित हुई थे, जिसके 4 आरोपितों को आज लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने माल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
 गौर हो कि जिले में अवैध व्यवसाय, चोरी, डकैती, लूटपाट जैसे संगीन अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे द्वारा सभी थानों को निर्देशित किये गए है वही लोकल क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले पर सतत अपराधों का पर्दाफाश करने जुटी हुई हैं।
इन्ही अपराधों के मामलों पर अंकुश लगाने के मामलों को लेकर एलसीबी टीम निरंतर पेट्रोलिंग कर रही है। इसी पेट्रोलिंग के दौरान आमगांव थाना क्षेत्र से 20 मई 2021 को एलसीबी टीम को गोपनीय जानकारी मिली कि कुंभारटोली जिला परिषद शाला से सामान की चोरी करने वाले  राजकुमार अभयकुमार उम्र 30 वर्ष निवासी कुंभार टोली ने एलईडी टीव्ही, केरम बोर्ड व अन्य साहित्य अपने होटल में छुपाकर रखा है।
लोकल क्राइम ब्रांच की टीम खबर मिलते ही कुंभार टोली की उस होटल में जा पहुँची।
होटल बंद थी, तथा राजकुमार वही सीढ़ी पर बैठा मिला। पुलिस टीम ने राजकुमार को पकड़कर उससे होटल खुलवाया तथा होटल के भीतर छानबीन की। धिति नामक होटल में पुलिस टीम को एक सैमसंग कंपनी की एलईडी टीव्ही, 2 केरम बोर्ड, एक डेल कंपनी कंप्यूटर मॉनिटर, एक इंटेक्स कंपनी का कंप्यूटर सीपीयू, 1 जैक कंपनी का म्यूजिक सिस्टम ऐसा कुल करीब 48 हजार किंमत का माल बरामद हुआ।
   राजकुमार से पूछताछ में उसने ये सामान अक्टूबर 2020 में अपने साथी सुरेश धनराज राऊत 31, राजकुमार गोपीचंद मरकाम 22, विधिसंघर्षग्रस्त बालक के साथ रात्रि में दो बार जिला परिषद हाई स्कूल कुंभारटोली से चोरी करने की कबूली दी।
इस मामले पर राजकुमार की निशानदेही पर बाकी साथीदारों को भी पुलिस ने पकड़कर इस मामले पर आमगांव थाने में धारा 461, 380 व अपराध क्र 297/2020 धारा 461, 380 भादवि के तहत निष्पन्न होने की पुष्टि कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक अभयसिंह शिंदे, पोहवा राजेश बड़े, अर्जुन कावले, पोना विट्ठलप्रसाद ठाकरे, चेतन पटले, नेवालाल भेलावे, चापोना पंकज खरवड़े ने की।

Related posts