तिरोडा/बड़ेगाव जंगल में मृत मिला तेंदुआ, पोस्टमार्टम कर वनविभाग ने दी अग्नि…

310 Views

प्राथमिक जांच में गहरे जख्म से खून का रिसाव होने से तेंदुए की मौत होने की पुष्टि.!!

प्रतिनिधि। 20 मई
गोंदिया। जिले के तिरोडा वनपरिक्षेत्र के बड़ेगाव सहवन क्षेत्र अंतर्गत कोडेलोहारा बीट, ग्राम मालही झुडपी जंगल गट 270 में वनविभाग कर्मचारियों को गस्त के दौरान 19 मई के शाम 4 बजे एक वन्यजीव तेंदुआ मृत अवस्था में दिखाई दिया था। इसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र सहायक एमएम कड़वे ने घटनास्थल का जायजा लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी थी।
   इस मामले पर आज 20 मई को वनविभाग गोंदिया के उप वनसरंक्षक कुलराज सिंग, सहायक वन सरंक्षक आर आर सदगिर, वनपरिक्षेत्र अधिकारी तिरोडा एस के आकरे, पशुधन विकास अधिकारी एकोडी डॉ विवेक गजरे, डॉ. विद्या वानखेड़े बड़ेगाव, डॉ रेणुका शेंडे तिरोडा, मानद वन्यजीव रक्षक सावन बहेकार की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया।
   डॉक्टरी परीक्षण व पोस्टमार्टम के पश्चात ये बात प्राथमिक तौर पर सामने आई कि मृत तेंदुए की छाती में एक गहरा गड्डानुमा जख्म है, जिसमें से खून के रिसाव होने के कारण तेंदुए की मौत हुई होगी। मृत तेंदुए का शरीर का हर हिस्सा सलामत था। बहरहाल जांच टीम ने पोस्टमार्टम कर आवश्यक अवयव के नमूने जांच हेतु रखकर सभी वन अधिकारियों की उपस्थिति में मृत तेंदुए को दहन कर दिया।
वन विभाग ने आगे की जांच हर स्तर पर करने आस-पास स्वान पथक, कर्मचारियों की टीम लगा रखी है।

Related posts