861 Views
सांसद प्रफुल पटेल के सतत प्रयासों से 31 मई तक बड़ी अवधि…
प्रतिनिधि। 19 मई
गोंदिया। रबी धान की खरीदी की तिथि 30 अप्रैल 2021 तक होने से तथा किसानों के 7/12 ऑनलाइन न होने से रबी धान की ख़िरीदी रुकी पड़ी थी। इस मामले पर सांसद प्रफुल पटेल ने किसानों पर मंडरा रही आर्थिक चिंता को दूर करने ग्रीष्मकालीन धान खरीदी की मुद्दत बढाने राज्य सरकार से अनुरोध किया था।
इस संदर्भ में सांसद प्रफुल पटेल के मामलों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आज राज्य सरकार के अन्न व नागरी आपूर्ति विभाग द्वारा 7/12 ऑनलाइन करने को लेकर 31 मई 2021 तक मुद्दत बढाने का आदेश जारी किया गया है।
इस अवधि के 31 मई तक बढ़ने से किसानों ने राहत की सांस ली है। अब वे अपना धान बिक्री हेतु 7/12 ऑनलाइन कर सकेंगे।