गोंदिया: नई RTPCR मशीन मिली जीएमसी को, आज से कोविड टेस्टिंग में होगी बढ़ोत्तरी…रोजाना होंगे 1800 से 2000 टेस्ट..

436 Views

 

प्रतिनिधि। 17 मई
गोंदिया। जिले में कोविड-19 की जांच हेतु आरटीपीसीआर मशीन के माध्यम से टेस्टिंग बढाने हेतु एक और आरटीपीसीआर मशीन की जरूरत थी। आज इस मशीन के शासकीय वैधकीय महाविद्यालय में आ जाने के बाद कोविड की जांच में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी।

गोंदिया जीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. नरेश तिरपुड़े के अनुसार जीएमसी में दो आरटीपीसीआर मशीन व ऑटोमेटिक RNA Manual extraction machine तथा मैन्युअल आरएनए मशीन उपलब्ध है,। करीब 45 लाख रुपये की लागत से इन दो मशीनों की खरीदी की गईं है। इन मशीन के माध्यम से अब रोजाना 1800 से 2000 टेस्टिंग की जाएगी।

Related posts