गोंदिया: 33 भरे व 97 खाली एचपी गैस सिलेंडरों की चोरी, जिले में पहली बड़ी घटना.. तिरोडा पुलिस कर रही तहकीकात..

580 Views
रिपोर्टर। 17 मई
गोंदिया। जिले में एक तरफ कोविड संकट से निपटने जिला प्रशासन व पुलिस महकमा मुस्तैदी से कार्य कर रहा है, वही कुछ अज्ञात लोग चोरी, सेंधमारी जैसी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नही आ रहे है। हाल ही एक बड़ी घटना तिरोडा थानांतर्गत खैरबोड़ी ग्राम में घटित हुई। यहां अज्ञात चोरों ने 33 भरे और 97 नग खाली एचपी कंपनी के घरेलू गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए।
ये वारदात 15 मई के शाम से 16 मई के सुबह 7 बजे के दौरान घटित हुई। घटना के बारे में दर्ज फिर्यादि प्रभाकर मोतीराम भोयर 62 निवासी तकिया वार्ड, भंडारा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि किन्ही अज्ञात चोरों ने खैरबोड़ी ग्राम में रखे 14 किलो ग्राम के लाल रंग के  33 नग भरे (प्रत्येक की किंमत 2328) कुल किंमत 76824 व 97 नग खाली गैस सिलेंडर (प्रत्येक किंमत 1450) कुल किंमत 1,40,650 ऐसा कुल 2 लाख 17 हजार 474 रुपयो का माल चुरा ले गए। ये सिलेंडर एचपी गैस कंपनी के थे।
इस मामले पर तिरोडा पुलिस ने भादवि की धारा 457, 461, 380 के तहत मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर हनवते कर रहे है।

Related posts