सफल हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्न…अंततः KTS रुग्णालय में स्थापित हुई नविन सिटी स्कैन मशीन

175 Views

 

BGW में कोरोना बाधित गर्भवती हेतु नवीन वॉर्ड एवम् ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ…मरीजों की आरोग्य सेवा में सुधार से पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त किया

गोद्दिया। पुर्व विधाचक गोपालदास अग्रवाल ने शासकीय केटीएस रुगणालय में नवीन सीटी स्केन मशीन की स्थापना एवम् बीजीडब्ल्यु रुग्णालय में कोरोना बाधित गर्भवती महिलाओं के लिये वीशेष
प्रसूती कक्ष दीये जाने पर वैद्यकिय शिक्षण मंत्री अमित देशमुख तथा आरोग्य मंत्री राजेश टोपे का आभार एवम् हर्ष व्यक्त किया है कि उन्होंने जो लोकहित के कार्य प्रारंभ किये, वे अंततः पूर्ण हुए और आज कोरोना मह्मारी के वर्तमान दौर में आम नागरीकों के लिये उपयोगी साबित होंगे।

ज्ञात रहे की तत्कालीन विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से गोंदिया के व्यस्ततम शासकीय केटीएस रुग्णालय में ३ करोड़ लागत की नवीन सिटी स्कैन मशीन लगाने हेतु, जिला वार्षिक योजना
२०१७-१८ अंतर्गत ६५ लाख रु.की निधी आवटित हुई थी, उन्होंने राज्य सरकार के स्तर पर प्रयत्न कर शासन के वैद्यकीय शिक्षण विभाग से शेष २३५ लाख रु. की निधी आवंटित करायी और सत्त जिला प्रशासन के स्तर पर जल्द से जल्द सिटी स्कॅन मशीन लगाने हेतु प्रयत्नशील रहे, जिसके फलस्वरूप अंतत: आरोग्य विभाग ने
शासकीय हैफकिन नामक संस्था को नवीन सीटी स्केन मशीन लगाने के आदेश दिये और अंततः २४ सितम्बर२०२० को सीटी स्केन मशीन की स्थापना एवम् आरोग्य मंत्री के हस्ते मशीन का शुभारंभ हुआ और विगत डेढ़ वर्ष से चल रहे पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्न सफल हुए।

मेडीकल कॉलेज प्रशासन को पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि खाजगी स्ग्णालयों में जहां जांच मशीने वर्षों तक सेवाएं देती है,।शासकीय केटीएस रुग्णालय की सीटी स्केन मशीन कभी तकनीकी खराबी तो कभी तकनिशियन की अनुपस्थिती से बंद रहती है और मरीजों को असुविधा होती है। अभी सीटी स्कैन मशीन का रखरखाव एवम् इसे चलानेवाले तकनिशियनों की योग्य व्यवस्था करें जिला आरोग्य प्रशासन।

उल्लेखनीय है की कोेरोना बाधित महिलाओं की प्रसुती की व्यबस्था नहीं होने की महत्वपूर्ण सुचना पुर्व।विधायक गोपालदास अग्रवाल ने ही सर्वप्रथम आरोग्य मंत्री राजेश टोपे, जिलाधिकारी तथा जिला शल्य चिकित्सक को देते हुए कोरोना बाधित गर्भवतीयों की प्रथम व्यवस्था करने की मांग की थी तथा इस गंभीर विषय
को बार-बार उचित मंचों पर उठाया, जिससे अंततः बीजीइब्ल्यू रुग्णालय के पीछे गत वर्ष तत्कालीन विधायक गोपालदास्त अग्रवाल के प्रयासों से निर्मित नवीन इमारत में कोरोना बाधित गर्भवतीयों के अतिरिक्त आपरेशन थिएटर एवम् वॉर्ड की स्थापना की गई है।

गत वर्ष ही उक्त नवीन इमारत का शुभारंभ जिले के तत्कालीन
पालकमंत्री राजकुमार बडोले के हस्ते तत्कालीन विधायक गोपालदास अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन हुआ। आवश्यकता के समय आज उक्त इमारत का सदुपयोग हुआ।इस अवसर पर दोनों गंभीर विषयों के हल होने पर पुर्व विधायक गोपालदाप्त अग्रवाल ने जहां संतोष
व्यक्त किया वहीं सभी नागरीकों से अपील करते हुए कहा की वर्तमान परिस्थितीयों में कोरोना महामारी संसर्ग तेजी से गोंदिया जिले में पैर पसार रहा है, ऐसी परिस्थिती में सभी नागरीकों ने समझदारी से काम लेते हुए जहां तक संभव हो मास्क लगाये रखने तथा सोशल डिस्टेसिंग पर ध्यान देना चाहिये। वहीं घर से बाहर निकलने से बचना चाहिये।

गौरतलब है की आठ-दस वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयतनो से ही जिले की पहली सिटी स्कॅन मशीन गोंदिया के शासकीय केटीएस रुग्णालय में लगाई गई ओर उक्त मशीन के माध्यम से जिले में मरीजों की गहन जाँच संभव हुई। टेक्नालोॉजी के निरंतर आधुनिकीकरण और शासकीय रुग्णालय में मशीन के खराब रखरखाव एवं देखरेख की कमी के कारण समय के साथ-साथ मशीन खराब होती चली गई। गत वर्ष शासकीय रुग्णालय द्वारा मशीन की दुरुस्ती का भुगतान नही कीये जाने से छह माह तक बंद पड़ी रही लेकीन रुगणालय प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दीया और मरीजो को उनके हाल पर ही छोड़ दिया। तत्कालीन विधायक गोपालदास अग्रवाल ने इस विषय को राज्य सरकार तक ले जा कर अंततः मशीन
की दुरस्ती कराई तथा मशीन की खराब स्थिती को देखते हुए उसी समय तत्कालीन विधायक गोपालदास।अग्रवाल ने शासकीय केटीएस रुग्णालय में नई सिटी स्कॅन मशीन लगाने का निर्णय लिया।

गौरतलब है की गोदिया शहर के बढ़ते व्याप एवं शासकीय बीजीड्बल्यु तथा केटीएस रुग्णालय में बढ़ती।मरीजों की संख्या के कारण, तत्कालीन वीधायक गोपालदास अग्रवाल ने गौतमनगर, भीमनगर, सिंगनटोली, कुंभारेनगर आदि परिसर के नागरीकों को वहीं पास ही बेहतर आरोग्य सेवा उपलब्ध कराने की दृष्टि से एनयुएचएम
योजना अंतर्गत नागरी प्राथमिक आरोग्य केन्द्र की स्थापना कुंभारेनगर में स्थित न.प.स्कुल प्रागंण में कराई, वहींजिले के सामान्य नागरीक को बेहतरीन आरोग्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए तत्कालीन विधायक गोपालदासअग्रवाल सदैव प्रयासरत रहे है, जिसके फलस्वरुप गोंदिया के केटीएस-बीजीडब्ल्यु रुग्णालयों का
आधुनिकीकरण हुआ और आज कोरोना महामारी के इस दौर में शासकीय केटीएस रु्णालय जिले के आधे से ज्यादा मरीजों को आरोग्य सेवा दे पा रहा है।

Related posts