गोंदिया: कोविड से लड़ने हर स्तर पर हम तैयार-सांसद प्रफुल पटेल

414 Views

अदानी से दान किये गए 50 ऑक्सीजन सिलेण्डरों पर सांसद पटेल ने माना आभार…

प्रतिनिधि। 15 मई
गोंदिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल्ल पटेल ने आज शनिवार (15 मई ) को गोंदिया जिलाधिकारी कार्यालय में कोविड पर अबतक किये जा रहे कार्यो व उपाययोजनाओं पर प्रशासकीय स्तर पर बैठक लेकर उनकी समीक्षा की।
  बैठक के पश्चात सांसद पटेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि, आज देश कोविड संकट की इस राष्ट्रीय आपदा से जूझ रहा है। अनेकों परिवारों ने अपनों को खोया है। दूसरे स्टेज के इस कोविड संकट में दिल्ली, मुंबई और अन्य महानगरों में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत होने के आंकड़े सामने आए है।
श्री पटेल ने कहा, गोंदिया और भंडारा जिले में भी इस कोविड संक्रमण के प्रसार से सैकड़ो नागरिकों की जान गई है। हमनें इस भयावह परिस्थितियों में सतत संपर्क बनाए रखा, रेमडीसीवीर, ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर हमने ऑक्सीजन की उपलब्धता करायी। बेड्स कम पड़ने पर नए कोविड सेंटर खुलवाने की व्यवस्था की और हालातों पर काबू पाने का प्रयास किया।
  सांसद पटेल ने कहा, आज हम कोविड से लड़ने हेतु सक्षम है। सारी व्यवस्था को प्रशाकीय स्तर पर नियंत्रित किया जा रहा है। भगवान न करें तीसरे चरण पर कोविड संक्रमण का प्रसार हो। परंतु इसके भविष्य में होने की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था में दुरुस्ती की जानी आवश्यक है।
  श्री पटेल ने कहा, अदानी विद्युत कंपनी से बातचीत के बाद गोंदिया में सरकारी अस्पताल में 13 हजार लीटर का ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। भंडारा में भी जल्द शुरू किये जाने का कार्य प्रारंभ हुआ है। ऑक्सीजन गैस रिफलिंग करने का एकमात्र प्लांट गोंदिया में होने से, इसकी संख्या एक ओर प्रसाशकीय स्तर पर बढ़ाने पर बातचीत जारी है।
  पालकमंत्री नवाब मलिक व शासन स्तर पर जिला अस्पताल में कोविड व अन्य मरीजों के मुफ्त इलाज हेतु नई सिटी स्कैन मशीन हेतु चर्चा की गई है। जिले के देवरी, आमगांव, सालेकसा, सड़क अर्जुनी, तिरोडा में ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण हेतु भी प्रयास जारी है।
  सांसद प्रफुल पटेल ने कहा, मरीजों को लाने और लेजाने हेतु 7 नई आधुनिक एम्बुलेंस लाई गई है, वही आरटीपीसीआर जांच हेतु एक और मशीन आ गई है। जल्द ही कोविड की जांच में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कोविड के संकटों को देखते हुए क्रीड़ा संकुल में शुरू 110 बिस्तरों के सर्वसुविधा युक्त कोविड सेंटर को प्रारंभ किया गया है। इसके अतिरिक्त 100 बेडो का एक और कोविड सेंटर प्रारंभ किया जाएगा।
 अदानी विद्युत कंपनी द्वारा ऑक्सीजन के बड़े 50-50 सिलेंडर गोंदिया-भंडारा जिला अस्पताल को भेंट करने पर सांसद प्रफुल्ल पटेल ने अदानी कंपनी का आभार माना। उन्होंने कहा ऐसे संकट में अदानी ने दोनों जिलों को भरपुर सहयोग दिया। आगामी समय में अदानी से और सिलेंडर उपलब्ध होने की जानकारी दी।
इस दौरान सांसद पटेल के साथ विधायक मनोहर चन्द्रिकापुरे, विधायक सहसराम कोरोटे, पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, जिलाधिकारी दीपककुमार मीणा, जिप सीईओ श्री डांगे, पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे उपस्थित थे।

Related posts