गोंदिया: 680 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन शासकीय मेडिकल कॉलेज का कार्य इसी वर्ष होगा शुरू- सांसद प्रफुल पटेल

403 Views

जीएमसी को दो साल में पूर्ण करने हेतु प्रयासरत, 450 बिस्तरों की होगी उपलब्धता…

प्रतिनिधि। 15 मई
गोंदिया। हाल ही में मुंबई मंत्रालय में हुई गोंदिया शासकीय मेडिकल कॉलेज को लेकर अहम बैठक की जानकारी आज सांसद प्रफुल पटेल ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने कहा, वर्तमान में कोविड संकट का दौर मंडरा रहा है। कोविड पर नियंत्रण हेतु अनेक तरह के उपाययोजनाओं पर शासन व प्रशासन कार्य कर रहा है। पिछले 4-5 सालों से शासकीय मेडिकल की 480 करोड़ की लागत से इमारत निर्माण को लेकर कुछ तकनीकी खामियों के चलते काम लटका पड़ा था, इस कार्य में आ रही अड़चनों को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से दूर कर 680 करोड़ की नई प्रशासकीय मान्यता को मंजूरी मिली है, जिसके निर्माण कार्य को गति देने मुंबई मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री अजित पवार व अन्य मंत्रियों के साथ बैठक की गई थी।
सांसद श्री पटेल ने कहा, 680 करोड़ की लागत के साथ छात्रों की कैपिसिटी 150 कर दी गई है, वही बेड की संख्या 450 कर दी गई है। इसके निर्माण को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग को कार्य सौपा जा रहा है। इस वर्ष में इमारत का कार्य प्रारंभ होंगा तथा दो साल में इसे तैयार करने हेतु हम प्रयासरत है।

Related posts