गोंदिया: 15 वर्षों के पश्चात विमानतल का भाग्योदय, प्रवासी विमान सेवा का होगा जल्द श्री गणेश..

390 Views

 

सांसद सुनील मेंढे के सतत जुझारु प्रयासों का परिणाम…

प्रतिनिधि।

गोंदिया। बहुप्रतीक्षित तथा गत 15 वर्षों से उड़ान की प्रतीक्षा करता गोंदिया स्थित विमानतल आखिरकार कुछ ही दिनों में यहां से उड़ान भरने के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से अनुमति प्रदान मिलने की दिशा में अग्रसर है जिससे कि मई महीने के अंत में या जून माह के प्रारंभ में प्राइवेट विमान बिरसी हवाई अड्डे से उड़ान भर सकेंगे । भंडारा गोंदिया के लोकप्रिय सांसद श्री सुनील मेंढेजी ने अपनी जवाबदारी को ध्यान में रखकर सतत प्रयास से बिरसी विमानतल की समस्याओं का निराकरण हेतु उच्च स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराने का कार्य करते रहे, जिससे उनके परिश्रम को आखिर सफलता मिली और उनके कार्य क्षेत्र में एक नई उपलब्धि गिनी जा रही है।

गोंदिया स्थित बिरसी विमानतल जो 2005 से तैयार होकर प्रवासी विमानों हेतु सज्ज था परंतु यहां पर केवल विमान प्रशिक्षण केंद्र होने के कारण सैकडो प्रशिक्षणार्थी यहां से विमान चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त करते थे। गत कई वर्षों से गोंदिया के स्थानीय लोगों द्वारा यहां से विमान प्रवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए यह निवेदन दिया गया था पर किसी ने ध्यान नहीं दिया,परंतु आज गोंदिया भंडारा के सांसद श्री सुनील मेंढे ने इस विषय को गंभीरता को लेकर गत वर्ष नगर हवाई वाहतुक मंत्री मा. श्री हरदीपसिंह पुरी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तत्कालीन चैरमन श्री अरविंद सिंह एवं एयर इंडिया के अध्यक्ष श्री राजीव बंसल के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियो तथा लोकसभा के सदन मे भी विमानतल संबंधी विषय को पुरी गंभीरतापूर्वक सांसद सुनील मेंढे ने रखा था तथा तत्कालीन APD सचिन खंगार एवं प्रभारी APD विनय ताम्रकार से लगातार पत्र व्यवहार किया गया जिसके उपरांत डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एवियशन ने बिरसी विमानतल से नीजी विमान कंपनी से विमानों की आवाजाही शुरू होने के लिए लाइसेंस प्रक्रिया प्रारंभ की और RCS – UDAN योजना के तहत फ्लाय बीग विमान कंपनी ने इंदौर-गोंदिया- हैदराबाद ऐसी विमान सेवा शुरू करने के लिए बीड कीया जिससे गोंदिया और भंडारा से लगे राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ को भी इसका फायदा होगा ऊडान योजना के तहत सस्ती हवाई यात्रा का लाभ क्षेत्र की जनता को होगा.

FC

आगामी काल में कृषि संबंधित माल की आवाजाही विमानो (कार्गो) द्वारा शुरू करने का नियोजन किया गया. इस संदर्भ में सांसद सुनील मेंढे ने AAI के चैरमन श्री संजीव कुमार से गत महिने सकारात्मक चर्चा की.

गत 15 वर्षों से दुर्लभ दिखाई देने वाली हवाईसेवा सांसद सुनील मेंढेजी के कारण आज संभव होती दिखाई दे रही है. इससे हवाई जहाज ऊडान क्षेत्र में गोंदिया नामांकित होने जा रहा है सही मायने में एक जन प्रतिनिधि की भूमिका के रूप में सांसद सुनील मेंढे यह बहुत बखूबी से निभा रहे हैं।

आज विमानतल पर विमान सेवा प्रारंभ करने की उपाधि लेने के लिए बहुत से लोग आगे आयेगे परंतु जिन्होंने प्रत्यक्ष में हवाईसेवा शुरू करने कुछ किया नहीं वह भी अब अपनी वाहवाही लूट रहे हैं परंतु आज जनता जान गई है कि कौन उनके लिए काम कर रहा है कौन प्रत्यक्ष जाकर प्रत्यक्ष व्यवहार कर उनकी समस्याओं को समझ कर उसे दूर कर रहा है, यह विशेष उल्लेखनीय है कि सांसद सुनील मेंढे यह जनता के लिए काम करने वाले जनप्रतिनिधि के तौर पर उभर कर आ रहे हैं इसके लिए संसदिय क्षेत्र मे ऊनकी प्रशंसा की जा रही है.

सांसद सुनील मेंढे हवाई सेवा के साथ ही 106 विस्थापित लोग जो बरसो से विस्थापितो की जिंदगी जी रहे थे उनके लीए भी ऊतनी ही तत्परता के साथ लगे हुए है और इन लोगो को भी शीघ्र ही ऊनके घर का सपना साकार करने के लीए अपनी कटिबद्धता दोहराई है, साथ ही जीन सुरक्षा कर्मीयो की तांत्रिक कारणो से सेवा समाप्त की गई है उन्हे भी न्याय दिलाने के लीए प्रयासरत है.

Related posts