701 Views
प्रतिनिधि। 08 मई
गोंदिया। गोंदिया तालुका के नवरगांव कला में शुक्रवार (7 मई) दोपहर को आयी आंधी-तूफान में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की चार भैंसों की मौत हो गई। इस हादसे से किसान को बड़ा नुकसान हुआ है।
गौरतलब है कि यहां के किसान नानेश्वर वासुदेव ब्रह्मणकर ने अपने धान के खेत में एक मेड़ बनाई थी। शुक्रवार दोपहर को मौसम में आये बदलाव से धान के खेत में बिजली गिरने से चार भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद, तलाठी बुचे, सरपंच साधना गजभिए, पुलिस पाटिल कविता डहाट, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश गजभिए और नितेश गडपायले ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया। इस घटना में किसान को लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है और ग्रामीणों ने सरकार से तत्काल मदद की मांग की है।