1,451 Views
रिपोर्टर। 08
गोंदिया। भंडारा के जिला जेल में पुलिस द्वारा लेकर जा रहे एक आरोपी ने खुद को जान से मारने का प्रयास किया। ये घटना 6 मई को सड़क अर्जुनी के पास घटित हुई।
घटना के संदर्भ में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को गोंदिया के केटीएस जिला सरकारी अस्पताल से भंडारा के जिला जेल ले जाया जा रहा था। आरोपी की सड़क अर्जुनी के पास अचानक तबीयत खराब हो गई। आरोपी को ग्रामीण रुग्णालय सड़क अर्जुनी में उपचार हेतु भर्ती किया गया तभी आरोपी ने कैंची व सर्जिकल ब्लेड से आत्महत्या का प्रयास किया।
इस मामले पर फिर्यादि पुलिस उपनिरीक्षक मधुकर चंद्रया सामलवार पुलिस स्टेशन डुग्गीपार की मौखिक शिकायत पर डुग्गीपार थाने में धारा 309 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।