गोंदिया: छत्तीसगढ़ राज्य में जा रही थी अवैध देशी शराब की खेप, चिचगड़ पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ी… 4 लाख 90 हजार का माल जब्त..दो आरोपी गिरफ्तार

375 Views

 

4 लाख 90 हजार का माल जब्त..दो आरोपी गिरफ्तार..

प्रतिनिधि। 07 मई
गोंदिया। कोविड संकट के दौरान इसके प्रसार को रोकने तथा अवैध धंदो पर कार्रवाई कर लगाम लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री विश्व पानसरे ने शख्त निर्देश जारी किए थे। इसी आदेश के चलते चिचगड़ पुलिस टीम के पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर दो वाहनों की जांच पड़ताल कर देशी शराब की खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

जानकारी के अनुसार चिचगड़ पुलिस को खबर मिली कि, छत्तीसगढ़ राज्य में दो वाहनों में अवैध शराब बिक्री हेतु ले जाई जा रही है। पुलिस टीम को खबर मिलते ही पुलिस ने कुनबिटोला टी-पॉइंट के पास नाकाबंदी शुरू कर दी। तभी ककोडी की ओर से आ रही सफेद रंग के चारचाकी वाहन को रोका। चालक का नाम पूछने पर उसने धर्मेंद्र रूपराम निसाद उम्र 34 निवासी पिनकपार जिला बालोद छत्तीसगढ़ बताया वही बाजु में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गिरधारीलाल दीनदयाल शाहू 35 निवासी पिनकपार जिला बालोद बताया।
उसी दौरान एक बोलेरो वाहन वहां से 100 मीटर की दूरी पर खड़ा था। पुलिस टीम ने पास जाकर देखा तो चालक फरार हो गया था। पुलिस ने पंच के समक्ष दोनो वाहनों की जांच की तो पहले वाहन क्र सीजी 08 ए एन 2058 किंमत 2 लाख के पीछे डाले में 19 पेटी देशी शराब किमन्त 57 हजार तथा दूसरे बोलेरो वाहन क्र सीजी 07 सीडी 0154 किंमत 2 लाख में पीछे डाले में 11 पेटी देशी शराब किंमत 33 हजार बरामद हुई।

देशी शराब के साथ बिना लाइसेंस के बिक्री हेतु अवैध परिवहन करने पर कुल 4 लाख 90 हजार के माल के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

चिचगड़ पुलिस ने फिर्यादि की लिखित शिकायत पर धारा 65(ई), 77(अ), 72 महाराष्ट्र शराबबंदी कानून सह कलम 188, 269, 270 भादवि सह कलम 51(ब), आपत्ति व्यवस्थापन अधिनियम 2005 अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

इस कार्रवाई को चिचगड़ थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल तवाड़े, पोना गंगापारी, राठौड़, जाधव, तुलावी ने अंजाम दिया।

Related posts