गोंदिया: मुकेश शिवहरे व मित्रमंडल, जरूरतमंद मरीजों के सेवार्थ हेतु आया आगे, निशुल्क ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन करा रहा उपलब्ध..

365 Views

 

प्रतिनिधि। 07 मई
गोंदिया। कोरोना एक बड़ी आपदा के रूप में फिर वापस लौटकर तांडव मचा रहा है। जिले में हजारों लोग इससे संक्रमित है वही सैकड़ो ने अपनी जान गवां दी है। कोरोना का ये दूसरा चरण भयंकर प्रकोप बरपा रहा है। संक्रमित मरीजो से अस्पतालों के बेड भरे पड़े है। मरीजों में ऑक्सीजन का स्तर कम होने से ऑक्सीजन बेड उपलब्ध नही हो रहे है। ऐसी संकट की घड़ी में आम जरुरतमंद नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध कराने मुकेश शिवहरे व मित्रमंडल निःशुल्क सेवा के साथ कोविड योद्धा के रूप में सामने आया है।

मुकेश शिवहरे व मित्रमंडल ने कोरोना के इस संकट काल में राजनीति से अलग हटकर समाज के सेवार्थ ये निशुल्क सेवा प्रारंभ की है। उनका कहना है कि यही वो अवसर जब समाज के प्रति अपना दायित्व और समाज का ऋण चुकाने का मौका है। मित्रमंडल ने जरूरतमंद मरीजों जो ऑक्सीजन मशीन की व्यवस्था नही कर सकते, ऐसे लोगो को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हमनें निशुल्क ऑक्सीजन कॉन्स्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराने का कार्य शुरू किया है।

जिन जरूरतमंद मरीज को ऑक्सीजन लेने में तकलीफ हो रही है वे मुकेश शिवहरे व मित्रमंडल के मोबाइल में फोन कर ऑक्सीजन मशीन की उपलब्धता हेतु संम्पर्क कर निशुल्क सेवा ले सकता है।

मुकेशजी शिवहरे- 9422131787
मुकेशजी नायक- 9325245332
अजय (लालू) शर्मा- 9422132586
रवी ठकरानी – 9359328219
राजु (दिल्ली) अग्रवाल
प्रल्हाद ध सार्वे- 9420925883

Related posts