केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा विधायक विनोद अग्रवाल को सुपुर्द किये गए मिनी वेंटीलेटर व ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर मशीन…वितरित की गई छोटे अस्पतालों व संस्था के कोविड सेंटरों को, आज

322 Views
प्रतिनिधि। 07 मई
गोंदिया। केंद्रीय मंत्री नितिनजी गडकरी इनके मार्फत मिनी वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर विधायक विनोद अग्रवाल इनके कार्यालय को सुपुर्द किये गए थे. जिसमें मिनी वेंटीलेटर का वितरण आयुष हॉस्पिटल, एम. एस. आयुर्वेद कोविड सेंटर, गायत्री हॉस्पिटल, कल्पतरु हॉस्पिटल एवं मरारटोली में नियोजित कोविड सेंटर को किया गया. इसके लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिनजी गडकरी के प्रति गोंदिया विधानसभा की जनता की ओर से आभार व्यक्त किये है. सरकारी एवं बड़े प्राइवेट अस्पतालों में वेंटिलेटर की सुविधा है. लेकिन कुछ छोटे हॉस्पिटल है जहाँ पर वेंटिलेटर की व्यवस्था नही है और अचानक मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम हो जानेपर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ता है.
   छोटे अस्पतालों में वेंटिलेटर की सुविधाएं न होने के समय छोटे अस्पतालों को यह मिनी वेंटिलेटर काम आता है. जब तक अन्य अस्पताल में वेंटिलेटर की व्यवस्था नही हो जाती तब तक यह छोटे वेंटिलेटर के माध्यम से मरीज को स्टेबल कुछ वक्त तक रखा जा सकता है. इसलिए यह मिनी वेंटिलेटर छोटे अस्पतालों को दिए गए है जहाँ पर बड़े वेंटिलेटर की व्यवस्था नही है. ऐसा विधायक विनोद अग्रवाल इन्होने स्पष्ट किया है.
   इसके अलावा विधायक विनोद अग्रवाल के कार्यालय को ऑक्सिजन कॉन्सन्ट्रेटर भी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उपलब्ध कराये थे जिसका वितरण सेवाभाव से कोरोना सेंटर चलाने वाले सेवाभावी संस्थाओ को विधायक विनोद अग्रवाल इनके कार्यालय की ओर से किया गया इसमें मारवाड़ी समाज द्वारा संचालित अग्रसेन भवन कोविड सेंटर एवं सिंधी समाज द्वारा संचालित कोविड सेंटर शामिल है.
दरम्यान जनता की पार्टी चाबी संघटना के गोंदिया शहर अध्यक्ष कशिशजी जायसवाल, गटनेता घनश्यामजी पानतवने, नगर उपाध्यक्ष शिव शर्माजी, विनोदजी किराड़ एवं रोहित अग्रवाल उपस्थित थे.

Related posts