गोंदिया: विदर्भ में पहला प्रयास निजी समूह द्वारा, संक्रमित मरीजों की जान बचाने खुद आगे आकर किया प्लाज्मा दान…

401 Views

 

अबतक 33 सामाजिक योद्धाओं ने किया प्लाज्मा दान, 67 ने किया महारक्तदान…

प्रतिनिधि। 05 मई
गोंदिया। धार्मिक नगरी गोंदिया में कर्मवीरों की कमी नही, बात जब संकट की आये तो सब मिलकर कौमी एकता का परिचय देते दिखाई देते है। कुछ ऐसा ही इस वैश्विक कोविड आपदा की घड़ी में देखा जा रहा है। यहां कुछ सामाजिक योद्धाओं ने वो कर दिखाया है जो इस संकट में जिंदगी-मौत से लड़ रहे लोगो को बचाने के लिए संजीवनी साबित हो रहा है।

विदर्भ में गोंदिया, पहला ऐसा शहर है, जहां सभी वर्ग के लोगों ने एकमत व एकजुट होकर इस संकट में प्रशासन के कार्य में भागीदारी निभाई है। “गोंदिया पहल प्लाज्मा की” इस नाम से एक समूह बनाकर इन सामाजिक योद्धाओं ने प्लाज्मा दान कर कोरोना से संक्रमित मरीजों को बचाने का एक बड़ा प्रयास किया है, जिसकी जितनी स्तुति की जाए कम है।

कोरोना संकट काल में गोंदिया शहर के अनेकों लोगो ने प्राण गवाएं है। वे सभी कही न कही अपने परिवार का आधार थे। कोरोना के चलते किसी भी परिवार पर गमो का पहाड़ न टूटे इसीलिए शहर में गोंदिया पहल प्लाजमा की इस ग्रुप का गठन किया गया और लोगों की जिंदगी बचाने की एक पहल शुरू की गई।

3 दिन चला प्लाज्मा डोनेशन अभियान…आगे भी रखेंगे शुरू..

दिनांक १ एवं २ मई २०२१ को शहर के नारायणी लॉन, श्री रानीसती मंदिर प्रांगण में यह कार्य संपन्न हुआ। शहर के युवाओं का जोश भरपूर था इसीलिये ३ मई को भी आधे दिन तक यह शिविर चला और कुल मिलाकर ३३ सामाजिक योद्धाओं ने प्लाजमा दान किया। इसी पहल में ६७ लोगो ने रक्तदान कर रक्त की कमी को भी कम करने का सरहानीय प्रयास किया। प्लाज्मा दान करने हेतु शहर के नागरिकों को ग्रुप के माध्यम से अपील की गई है कि वे भी आगे आये।

कौन कर सकता है प्लाज्मा दान…??

प्लाज्मा दान करना बेहद आसान है। अगर कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो गया हो, या जिस व्यक्ति को कोरोना नही भी हुआ वो प्लाज्मा दान कर सकता है। उसके शरीर से ब्लड सैम्पल लेकर एंटीबॉडी टेस्ट किया जाता है। रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक शक्ति अत्यधिक होने की रिपोर्ट आने पर ही वो प्लाज्मा दान कर सकता है।

ये है वो सामाजिक योद्धा जिन्होंने प्लाज्मा दान किया…

प्लाजमा दान करने वालों में अग्रसर रहे प्रद्युमन बजाज, आकाश चौधरी, विन्नी गुलाटी, निरज परयानी, आकेश अग्रवाल, पूरनचंद मेश्राम, विनोद चांदवानी, निरज संगतानी, मुकेश अग्रवाल, जितेश आडवानी, धनराज आहूजा, रवि मुंदड़ा, प्रकाश हसीजा, पराग अग्रवाल, श्रीचंद भक्तानी, गिरीश गोलानी, निरज ठाकुर, अल्केश अग्रवाल, कपिल रंगलानी, दिनेश कोडवानी, रोहित पंजवानी, श्याम वाधवानी, ईश्वर हसरानी, पंकज शिंदे, प्रतिक काथरानी, भरत रामचंदानी, राम चावला, विजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विजय चुगवानी, कौशल जेठानी और नितिन अग्रवाल का योगदान रहा। इनके साथ ही ६७ रक्तदाताओ का गोंदिया पहल प्लाजमा की टीम ने सन्मान पत्र देकर स्वागत किया।

प्लाज्मा टीम को इनका प्राप्त हुआ सरहानीय सहयोग…

इस पुरे आयोजन में गोंदिया पहल प्लाजमा की टीम को सहयोग मिला BGW रुग्णालय ब्लड बैंक गोंदिया, लोकमान्य बल्ड बैंक गोंदिया एव जीवन ज्योति ब्लड बैंक नागपुर, श्री रानीसती सेवा समिति गोंदिया द्वारा हाल परिसर, गौ सेवा मित्र मंडल द्वारा नाश्ता भोजन सेवा, हम दोस्त है समिति द्वारा भोजन सेवा, सिन्धु आयसोलेशन सेंटर द्वारा नाश्ता की सेवा..

शिविर की सफलता के चलते जल्द ही एक और शिविर लेने का मन आयोजको द्वारा बनाया गया है उसके लिए आज ५ मई २०२१ से एंटीबॉडी चेकअप हरे माधव दरबार, पीर शिवनाथ मढ़ी के पास, मसानी होटल के सामने लेने की शुरुआत की गई है। जिसके लिए आप गोंदिया पहल प्लाजमा की टीम से संपर्क कर सकते है !
उनके संपर्क क्रमांक इस प्रकार है- 8329503618, 9209706323, 9422833300, 9370003984, 9325577132….

Related posts