राहत: भंडारा-गोंदिया जिले में संक्रमितों की संख्या में आई कमी, तेजी से हो रहा सुधार

921 Views
प्रतिनिधि। 04 मई
गोंदिया। कोरोना के दूसरे चरण के प्रसार से भंडारा और गोंदिया जिले में स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी, परंतु अब हालात नियंत्रित दिखाई दे रहे है।
   स्वास्थ्य विभाग से जारी ताजा स्थिति पर गौर करें तो गोंदिया में कोरोना से संक्रमित मरीजों में कमी आयी है। वही इससे स्वस्थ होकर ठीक होने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। पिछले 48 घन्टो की रिपोर्ट देखें तो 3 मई को 675 मरीज ठीक होकर घर लौटे वही 240 मरीज संक्रमित पाए गए। इसी तरह आज 4 मई को 583 मरीज कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ्य हुए है। आज 513 नए मरीजो कि रिपोर्ट पॉजिटिव्ह आई है।
   फिलहाल गोंदिया जिले में ठीक होने का रिकवरी रेट 84.40 चल रहा है। वर्तमान में 4 हजार 882 मरीज कोरोना का उपचार ले रहे है।
भंडारा जिले की बात करें तो यहां भी कोविड से संक्रमित मरीजों के ठीक से राहत महसूस की जा रही है। पिछले 48 घण्टों की रिपोर्ट देंखे तो 3 मई को 1099 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौटे वही 550 नए संक्रमित मरीज पाए गए है। आज 4 मई को 1349 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे वही 572 नए मामले दर्ज किए गए।
   भंडारा जिले में वर्तमान में 9017 मरीजों पर उपचार जारी है। जिले में ठीक होने का रिकवरी रेट 81.32 है।

Related posts