दिलासा: गोंदिया जिले में पिछले आठ दिनों में पॉजिटिव्ह होने से ज्यादा मरीजों के ठीक होने का ग्राफ बड़ा…

687 Views
प्रतिनिधि। 28 अप्रैल
गोंदिया। जिले के नागरिकों के लिए राहत व दिलासादायक खबर है कि यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के चलते नए मरीजों के संक्रमित होंने से ज्यादा इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
   जनप्रतिनिधियों के कोविड संकट में किये जा रहे अथक प्रयासों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवा में जीवन रक्षक बनकर कार्य कर रहे चिकित्सको, कर्मचारियों के कार्यो के चलते ये सब सकारात्मक व संभव हो पाया है। हालांकि इस संकट में हमनें अपनों को भी खोया है, पर इन हालातों से निपटने व जीवित हानि रोकने के लिए भी स्वास्थ्य प्रणाली द्वारा भरपूर प्रयास किये जा रहे है।
  अगर हम पिछले 21 अप्रैल 2021 से कोविड की जारी जिला प्रशासन की अपडेट पर ध्यान दे तो स्थिति में सुधार देखे जा सकते है। इसे हम शासन द्वारा लागू लॉक डाऊन की कड़क व्यवस्था का असर भी कह सकते है।
   21 अप्रैल को गोंदिया जिले में 663 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे थे, वही 520 नए मामले सामने आए थे। इसी तरह-
22 अप्रैल को 745 ठीक व 629 नए
23 अप्रैल को 581 ठीक व 662 नए
24 अप्रैल को 742 ठीक व 675 नए
25 अप्रैल को 616 ठीक व 645 नए
26 अप्रैल को 578 ठीक व 603 नए
27 अप्रैल को 885 ठीक व 555 नए तथा आज
28 अप्रैल को 752 ठीक व 476 नए मामले सामने आए है।
कुल मिलाकर पिछले आठ दिनों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 5 हजार 562 रही वही नए मरीजो की संख्या 4 हजार 765 रही। 
   हमें इस चैन को तोड़ने बस शासन के दिशा निर्देशों का पालन कर घर पर सुरक्षित रहना है। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले व मॉस्क का उपयोग करें। हाथों को मुँह को साबुन से अच्छे से धोएं। दूरी बनाए रखे व हाथों में सेनेटाइजर का उपयोग करें। यहीं इस संक्रमण की चैन को रोकने कारगर कदम होंगे।

Related posts