गोंदिया: कोविड संक्रमित मरीज ने अस्पताल के तीसरे मंजिल से लगाई छलांग, सहयोग हॉस्पिटल में घटी घटना

1,235 Views

मरीज को सिर पर मार व फ्रेक्चर होने की जानकारी, रामनगर पुलिस कर रही जांच

 
प्रतिनिधि। 29 अप्रैल
गोंदिया। शहर के कोविड सेंटर के रूप में सेवारत निजी सहयोग हॉस्पिटल में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आने से सभी का मन सिहर उठा। यहां एक 21 दिन से कोविड संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज ने अस्पताल के तीसरे मंजिल से कूदकर खुदखुशी करने का प्रयास किया। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
 
   जानकारी के अनुसार मरीज का नाम पंडित अर्जुन जाधव उम्र 42 वर्ष निवासी श्रीरागपुर, तहसील तुलजापुर जिला उस्मानाबाद बताया जा रहा है। जानकारी के तहत मरीज हाल में बालाघाट जिले के परसवाड़ा में आया था, जहाँ से उसे कोरोना संक्रमित होने पर 8 अप्रैल को सहयोग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 21 दिन से उसका इलाज  तीसरे मंजिल में चल रहा था, आज 29 अप्रैल को दोपहर के करीब 2.15 बजे के दौरान उसने शायद मानसिक संतुलन बिगड़ने के चलते अस्पताल के तीसरे मंजिल से कूदकर खुदखुशी करने का प्रयास किया हो।
   खबर है कि उसे सिर पर चोट व मल्टिपल फ़्रैक्चर हुआ है, जिसका सहयोग के आईसीयू वार्ड में उपचार जारी है। बहरहाल इस मामले पर रामनगर पुलिस थाना निरीक्षक प्रमोद घोंगे घटना स्थल पर पहुँचकर जांच प्रारंभ कर दी है। 

Related posts