क्रीड़ा संकुल बैडमिंटन हॉल में सर्वसुविधायुक्त 126 बेडस के कोविड केयर सेंटर की तैयारी शुरू, 2 मई तक मरीजों के लिए होंगा उपलब्ध..

769 Views

 

सांसद प्रफुल्ल पटेल की चर्चा के बाद उठाया गया कदम : राजेंद्र जैन ने क्रीड़ा संकुल पहुँचकर किया सर्वेक्षण..

प्रतिनिधि। 27 अप्रैल
गोंदिया। जिले में कोरोना की विषम परिस्थितियों से निपटने सांसद प्रफुल्ल पटेल व पालकमंत्री नवाब मलिक के बीच हुई विभिन्न उपाययोजनाओं पर चर्चा के बाद, जिला प्रशासन ने जिला क्रीड़ा संकुल के बैडमिंटन हॉल में सर्वसुविधा युक्त 126 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कोविड केयर सेंटर में शुरू कार्यो का जायजा लेने हेतु पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने मंगलवार को दौरा कर निरीक्षण किया।

क्रीड़ा संकुल के बैडमिंटन हाल में शुरू होने जा रहे 126 बेड्स के सीसीसी सेंटर का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। नए बेडस, साथ ही ऑक्सीजन पाइपलाइन बिछाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। कोविड केयर सेंटर 2 मई से मरीजों के लिए उपलब्ध होने की जानकारी जिप सीईओ श्री डांगे ने पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन को दी।

जानकारी के तहत इस सेंटर में 112 बेडस हेतु एयरकूलर तथा 14 बेड्स वातानुकूलित होंगे। इस कोविड देखभाल केंद्र का कार्य जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार डांगे के नियंत्रण में है। वहीं इस कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को सौंपी गई है। जीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. नरेश तिरपुड़े शुरू कार्य पर बराबर ध्यानकेन्द्रित किये हुए है।
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के निर्माणाधीन सीसीसी सेंटर के निरीक्षण के दौरान एनसीपी के नानू मुदलियार, नगर सेवक विनीत सहारे, सुनील पटले और शैलेश वासनिक उपस्थित थे।


……….
जरूरत पड़ने पर और बेड्स बढ़ाये जाने की तैयारी में..

पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने कहा, क्रीड़ा संकुल के बैडमिंटन हॉल में ऑक्सीजन युक्त 112 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया जा रहा है, उसी से सटे एक छोटे हाल में ऑक्सीजन युक्त 14 बिस्तरों का वातानुकूलित व्यवस्था की जा रही है। यदि इनकी संख्या कम पड़ती है तो प्रशासन बेड की संख्या बढ़ाने के लिए भी तैयार है। सांसद प्रफुल्ल पटेल दोनों जिलों की स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं।

Related posts