कोरोना संकट में शिवभोजन थाली के केंद्र बढ़ाये गए, भंडारा में 15 व गोंदिया में 18 नए केंद्रों को मंजूरी..

690 Views

सांसद प्रफुल पटेल की पहल पर अन्न व नागरी पुरवठा विभाग ने जारी की मंजूरी..

प्रतिनिधि। 27 अप्रैल
गोंदिया। कोरोना संक्रमण के तीव्र गति से होते प्रसार व उससे संक्रमित मामलों की श्रृंखला की चैन को रोकने हेतु राज्य में लॉकडाऊन लागू कर कड़क निर्बंध लगाए गए है। ऐसे संकट के दौर में जरूरतमंदों को सस्ते दरों में भोजन की व्यवस्था उपलब्ध हो इस हेतु महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना ‘शिवभोजन थाली केंद्र’ गोंदिया और भंडारा जिले में बढ़ाये जाने की मांग सांसद प्रफुल पटेल ने सरकार से की थी।

आज 27 अप्रैल को इस मामले पर राज्य के अन्न नागरी आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग द्वारा शासन निर्णय शिभोथा-2019/प्रक्र51//नापु-17 दिनांक 91.04.21 अंतर्गत भंडारा व गोंदिया जिले में नए शिवभोजन थाली केंद्रों को मंजूरी प्रदान की गई है।

पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन ने जानकारी दी कि, भंडारा जिले में 15 नए शिवभोजन थाली केंद्र मंजूर किये गए है वही गोंदिया जिले में 18 नए केंद्रों को मंजूरी प्रदान की गई है। इन केंद्रों में 100 थाली का स्टॉक निर्धारित किया गया है। ये केंद्र प्रारंभ होने से जरूरतमंदों को अब शासकीय निर्धारित दरों में भोजन उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इसकी कॉपी दोनो जिले के जिलाधिकारी को भेज दी गई है।

Related posts