गोंदिया: लॉकडाऊन में बंद को लेकर प्रशासकीय अधिकारीयों का लांगमार्च, एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ और पुलिस निरीक्षक रहे मौजूद..

769 Views

 

प्रतिनिधि। 10 अप्रैल
गोंदिया। कोरोना के बढ़ते मामलों पर कुछ हद तक इसकी रोकथाम हेतु महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी हफ्ते में दो दिन (शनिवार-रविवार) के कड़क लॉकडाऊन को लेकर आज शनिवार 10 अप्रैल को गोंदिया शहर में प्रशासकीय अधिकारियों ने लांगमार्च कर जनता से सहयोग की अपील कर जागरूकता निर्माण करने का कार्य किया।


गौर हो कि पूरे भारत में सर्वाधिक मामले राज्य में सामने आ रहे है। गोंदिया जिले में भी कोरोना के मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। सरकार ने इस विकट परिस्थिति से निपटने अनेक उपाययोजनाओं ले तहत अपने प्रयास तेज कर दिए है वही कुछ हद तक भीड़ की इकट्ठा होने से रोकने हेतु सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे तक धारा 144 लागू कर सिर्फ अति आवश्यक सेवा प्रारंभ रखी है। शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण तरह से लॉक डाऊन लागू किया है।

इस आदेश के बाद पहले शनिवार में कोरोना को लेकर नागरिको की जागरूकता और सहयोग हेतु आज पुलिस विभाग, नगर पालिका तथा महसूल विभाग अधिकारियों ने संयुक्त रूप से शहर में लांगमार्च कर सहयोग की अपील की।

इस लांगमार्च में उपविभागीय अधिकारी गोंदिया श्रीमती वंदना सवरंगपते, उपविभागीय पोलिस अधिकारी जगदीश पांडे, मुख्याधिकारी करणकुमार चव्हाण ,तहसीलदार आदेश डफळ, अप्पर तहसीलदार अनिल खळतकर, पोलिस निरीक्षक महेश बनसोडे ,गोंदिया पोलिस कर्मचारी, गोंदिया नगरपरिषद अधिकारी ,गोंदिया तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts