गोंदिया: जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने पर 4 होटलों को किया गया सील…

1,080 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर उसकी रोकथाम हेतु जारी शख्त दिशा-निर्देशों के तहत जिलाधिकारी व आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिकारी दीपककुमार मीणा द्वारा जारी आदेशों का उल्लंघन करने के मामले पर नगर पालिका व पुलिस विभाग द्वारा शहर थाना क्षेत्र के 4 होटलो पर कार्रवाई कर उसे सील कर दिया गया।

ये कार्रवाई शुक्रवार 9 अप्रैल को की गई। जिन होटलों पर कार्रवाई की गई उनमें राजपुरोहित स्वीटमार्ट गाँधीप्रतिमा चौक, न्यू दिल्ली होटल प्रभात टाकीज के पास, माँ वैष्णवी रेस्टोरेंट इंदिरा गांधी स्टेडियम व आर एस कुल्फी सेंटर रावण मैदान सिंधी कॉलोनी पर कार्रवाई कर सील किया गया।

बताया गया कि ये सभी आदेशो का उल्लंघन कर होटल में ग्राहकों को बैठाकर नाश्ता दे रहे थे। जबकि इन्हें सिर्फ पार्सल सुविधा की छूट दी गई थी। इसके अलावा तय समय से ज्यादा अवधि तक दुकाने शुरू रख उल्लंघन करते पाए गए।

Related posts