गोंदिया: आदिवासी समाज के प्रखर समाजसेवी डॉ. हरिश्चंद्र सलाम व उनकी पत्नी का दुखद निधन

626 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। आदिवासी समाज के प्रखर नेता व समाजसेवी तथा पेशे से डॉक्टर रहे डॉ हरिश्चंद्र सलाम का कल रात निधन हो गया। इस खबर के बाद आज
दोपहर 11.45 बजे इस सदमे से सहमी उनकी पत्नी श्रीमती चंपाताई सलाम भी इस दुनिया से रुखसत होकर अलविदा कह गई।
   डॉ सलाम व उनकी पत्नी की मौत से गोंदिया शहर सहित पूरे जिले में आदिवासी समाज में शोक का मातम छा गया है। गौरतलब है कि डॉ सलाम ने अपनी पूरी जिंदगी में समाजसेवा को सबसे अधिक महत्व दिया। वे अनेकों स्तर के चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके है।
  सलाम दंपति के दुखद निधन के अलावा आज आदिवासी समाज ने एक शख्स को भी खो दिया। ये शख्स रामकृष्ण सरोते है, जिनकी लंबी बीमारी के चलते मौत हो गई। श्री सरोते एक अच्छे समाजसेवी थे तथा गोंदिया आरटीओ ऑफिस से सेवानिवृत्त अधिकारी थे। उनके निधन पर गोंडवाना मित्र परिवार ने गहरा शोक व्यक्त किया।

Related posts