महाराष्ट्र में अब “वीकेंड लॉकडाऊन”… शनिवार रविवार रहेगा शख्त बंद, पांच दिन नाइट कर्फ़्यू

1,517 Views

 

जाने क्या रहेगा खुला, क्या बंद…??

प्रतिनिधि। 4 अप्रैल
गोंदिया। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित सरकार ने आखिरकार आंशिक रूप में राज्य में लॉकडाऊन लागू करने का निर्णय ले लिया है। आज 4 अप्रैल को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आवश्यक केबिनेट मीटिंग लेकर लॉकडाऊन पर चर्चा की। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने विरोधी पक्ष के नेताओं से भी बातचीत की। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि राज्य में शनिवार रविवार शख्त लॉक डाऊन लागू किया जाएगा जिस पर सभी ने सहमति दर्शायी।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि सरकार ने दो दिन का वीकेंड लॉक डाऊन करने का निर्णय लिया आज की बैठक में लिया है। शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉक डाऊन कड़ाई से लागू रहेगा। रात्रि की संचारबन्दी लागू रहेगी। वही दिन में धारा 144 लागू रहेगी।
लॉक डाऊन के दौरान अत्यावश्यक सेवा, सब्जी मंडी शुरू रहेगी। बस, ट्रैन, रिक्शा शुरू रखने की अनुमति रहेगी। अन्य दिनों में रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।

Related posts