गोंदिया: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 के पार, 88 हुए कोरोनामुक्त

535 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले में एकतरफ कोरोना वैक्सीन लगाने का तीसरा चरण जारी है वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है। आज कोरोना के नए मामलों के रूप में 312 पॉजिटिव्ह केस सामने आए है। रोगियों की संख्या बढ़कर अब कुल 1483 हो गई, जिनका उपचार किया जा रहा है। आज 88 मरीज कोरोनामुक्त होकर उन्हें डिस्चार्ज किया गया।

जिले में आज के तहसील स्तर पर कोरोना संक्रमित रोगियों के आंकड़े देखें तो जिले के बाहर के 3, गोंदिया 173, आमगांव 26, गोरेगाव 06, अर्जुनी मोरगांव 32, सड़क अर्जुनी 29, देवरी 14, तिरोडा 24, सालेकसा 5 दर्ज किए गए है।

जिला स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन ने जिले के नागरिकों से आव्हान किया है कि एक दूसरे से 6 फिट का अंतर रखे। मॉस्क लगाए व जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें। बार बार हाथ को सेनेटाइज्ड करें या साबुन से हाथ धोये। हाथों को नाक, मुँह में लगाने से बचें। खुद के व परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

Related posts