गोंदिया: शासकीय अस्पतालों 79301 व निजी अस्पतालों में 3839 ने लगाया कोरोना टिका..

331 Views

 

जिले में आज कोरोना के 167 नए पॉजिटिव्ह मामलें, 57 हुए कोरोनामुक्त

प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले में एकतरफ कोरोना वैक्सीन लगाने का टीकाकरण जारी है वहीं दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है। हालांकि गोंदिया में हालात बेहतर है। नागरिको द्वारा सरकारी दिशा निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जा रहा है।

आज कोरोना के नए मामलों के रूप में 167 पॉजिटिव्ह केस सामने आए है। रोगियों की संख्या बढ़कर अब कुल 893 लोगो का उपचार किया जा रहा है। आज 57 मरीज कोरोनामुक्त होकर उन्हें डिस्चार्ज किया गया।

जिले में आज के तहसील स्तर पर कोरोना संक्रमित रोगियों के आंकड़े देखें तो गोंदिया 88, आमगांव 17, गोरेगाव 11, अर्जुनी मोरगांव 9, सड़क अर्जुनी 8, देवरी 11, तिरोडा 18, सालेकसा 4 दर्ज किए गए है।

कोरोना वेक्सीनेशन देखें तो जिले के सभी शासकीय अस्पतालों में अबतक कुल 79 हजार 301 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है वही निजी अस्पतालों में कुल 3 हजार 839 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। ऐसे कुल 83140 लोगो की टीका लग चुका है।

Related posts