प्रधानमंत्री आवास योजना: घरकुलों के मजूरी के प्रलंबित १८००० रु. के भुगतान हेतु पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की मंत्री डॉ. जितेन्द्र आव्हाड एवं हसन मुश्रीफ से फोन पर चर्चा

1,198 Views

 

ग्राम विकास मंत्री ने दिये संबंधितों को भुगतान के आदेश…

प्रतिनिधि। 01 अप्रैल
गोंदिया। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने २०२२ तक देश के हर नागरीक को पक्का मकान देने की संकल्पना कर हर गांव में प्रस्तावित लाभार्थियों की “ब” यादी को पुरी तरह मंजुरी दे दी, जिससे प्रत्येक गांव में सैकड़ों की संख्या में घरकुलों का निर्माण हो रहा है। योजना अंतर्गत १ लाख ३० हजार रुपए ४ किसतों में लाभार्थी को बांधकाम साहित्य खरीदने
हेतु दिये जाते है, वहीं मजुरी के १८ हजार रुपए रोजगार हमी योजना के मजुरों को ४ किस्तों में मस्टर (हाजरी रजिस्टर) के माध्यम से सीधे बैंक खाते में दिये जाते है।

गोंदिया जिले एवम् खासकर गोंदिया पंचायत समिती अंतर्गत पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के प्रयत्नों से मंजुर लगभग १४ हजार प्रधानमंत्री आवास योजना के घरकुलों का बांधकाम शुरु है, जिसमें अब तक लाभार्थियों को बांधकाम साहित्य के २ किश्तों का भुगतान प्राप्त हो चुका है, लेकिन मज़ुरी के भुगतान प्राप्त नहीं हो रहे है, जिससे ग्रामीण लाभार्थियों को कुछ आर्थिक असुविधा हो रही है।

अंतः समस्याओं को लेकर ग्राम मुंडीपार के पुर्व उपसरपंच विठ्ठलजी करंडे, अशोकजी मेंढे (सरपंच सिरपुर), केशवजी तावाड़े (खातिया), चेतनभाऊ नगपुरे ( पांजरा), रवि तरोणे (इरी), अशोक गोखले (काटी), प्रकाश ताडेकर (गिरोला), कोमल धोटे (फुलचुरटोला), श्री
रामटेककर (फुलचुर) तथा पुर्व जि.प.सदस्य रुद्रसेन खाडेकर एवम् अर्जुन नागपुरे आदि ने घरकुल लाभार्थीयों की समस्या से पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल को अवगत कराया।

पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने इस संदर्भ में राज्य के गृह निर्माण मंत्री डॉ.जितेन्द्र आव्हाड व ग्राम विकास मंत्री हसन मुश्रीफ से फोन पर भुगतान कराये जाने बाबत अनुरोध किया। ग्राम विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने गोंदिया जिले में प्रलंबित घरकुल के मजुरी के बकाया भुगतान कराने के निर्देश ग्राम विकास तथा रोजगार हमी योजना विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिये है, जिससे अब जल्द ही मजुरी के बकाया कर उन्हें घरकुल के मजुरी भुगतान होने की संभावना बनी है, यह विशेष उल्लेखनीय है ।

Related posts