गोंदिया: किसान से 2 हजार की रिश्वत लेते पुलिस हवलदार एसीबी के जाल में, जुएं के छापे में उठा ले गया था बाइक..

1,373 Views

प्रतिनिधि। 25 मार्च 2021
गोंदिया। जिले के डुग्गीपार थाना में पुलिस हवलदार के पद पर कार्यरत आरोपी संजय उमाजी वडेटटीवार को एक किसान से प्रकरण फंसी बाइक को छुड़ाने के एवज में 2 हजार की रिश्वत लेते एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) गोंदिया की टीम द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता एक किसान है। 7 मार्च को वो अपनी बाइक से खेत में कीटनाशक दवा के छिड़काव हेतु खेत गया था। उसी समयाकाल के दौरान डुग्गीपार पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे अड्डे पर छापा मार कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में शिकायतकर्ता की बाइक भी पुलिस ने जब्त की थी।

शिकायतकर्ता ने जब पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस हवलदार संजय उमाजी वडेटटीवार से बात की तो उसने बाइक कोर्ट से लेने की बात की। उसने ये भी कहा कि अगर बाइक चाहिए तो चुपचाप मुझे 2 हजार रुपये दे, और बाइक लेकर जाए।

शिकायतकर्ता को रिश्वत देने की इक्छा जरा भी ना होने पर उसने 24 मार्च को एसीबी कार्यालय गोंदिया में शिकायत दर्ज की। जिसके आधार पर एसीबी द्वारा जाल बिछाकर आज 25 मार्च को कोहमारा चौक पर अग्रवाल की होटल में 2 हजार की रिश्वत पंच के समक्ष लेते पुलिस हवलदार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक एन्टी करप्शन ब्यूरो नागपुर श्रीमती रश्मि नांदेड़कर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दुद्दलवार, मिलिंद तोतरे के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधीक्षक गोंदिया रमाकांत कोकाटे व सहयोगी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा की गई।

Related posts