गोंदिया: जबलपुर-चांदाफोर्ट के बीच त्रिसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ 8 मार्च को, रेलमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

1,820 Views

जबलपुर से गोंदिया पहुँचेगी सुबह 10.15 बजे, चांदा फोर्ट से गोंदिया पहुँचेगी शाम 6.15 बजे, गोंदिया से जबलपुर का सफर होंगा 5 घँटे का…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद प्रारंभ जबलपुर-गोंदिया नई ब्रॉडगेज रेल लाइन पर दूसरी नई ट्रेन दौड़ने को तैयार है। रीवा-इतवारी सुपरफास्ट ट्रेन के परिचालन के बाद अब जबलपुर से चांदाफोर्ट (बल्लारशाह) तक सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेन का शुभारंभ 8 मार्च को होने जा रहा है।
   रेल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 8 मार्च 2021 को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलमंत्री पीयूष गोयल शाम 4.30 को हरी झंडी दिखाकर जबलपुर से चांदा फोर्ट के लिए इसकी शुरुआत करेंगे।
   उद्घाटक ट्रैन क्रमांक 02274 सुपरफास्ट ट्रैन जबलपुर से चलकर मदनमहल शाम 4.38, नैनपुर 7.55, बालाघाट रात्रि 8.55, गोंदिया 9.55 होते हुए चाँदा फोर्ट रात 1 बजे पहुँचेगी।
   9 मार्च को चाँदाफोर्ट -जबलपुर (02273), चांदाफोर्ट से दोपहर 2.50 को रवाना होंगी, जो गोंदिया शाम 6.15, बालाघाट 7.10, नैनपुर 8.30 व जबलपुर 11.25 को पहुँचेगी। ये ट्रैन सप्ताह में मंगल, गुरु, शुक को चलेगी।
    इसी तरह जबलपुर-चाँदाफोर्ट (02274), सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन जबलपुर से 11 मार्च को निर्धारित समयानुसार सुबह 5.15 को रवाना होंगी, जो नैनपुर सुबह 8.10 बजे, बालाघाट सुबह 9.35, गोंदिया 10.15 बजे पहुँचकर चांदा फोर्ट दोपहर 1.45 बजे पहुँचेगी। ये ट्रैन सप्ताह में मंगल, गुरु, शुक को चलेगी।

Related posts