451 Views
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. ठाकुर जमींपालसिंह गौर की स्मृति में आयोजित किया गया था क्रिकेट टूर्नामेंट..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. ठाकुर जमींपाल सिंह गौर की स्मृति में गोंदिया शहर के सर्कस मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अजयसिंह गौर द्वारा आयोजित किया गया है। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर आज 21 फरवरी को नगर पालिका के नगराध्यक्ष व पार्षदों की टीम के साथ पत्रकारों का 10 ओवर का मैच रखा गया था।
इस मैच में पार्षदों की टीम, टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी। वही पत्रकारों की टीम ने मैदान संभालकर जबर्दस्त गेंदबाजी कर 6 विकेट लिए। नगराध्यक्ष की टीम ने तगड़ी फील्डिंग के बावजूद 10 ओवर में चौके-छक्के जड़कर शानदार 93 रन बनाकर 94 रनों का लक्ष्य पत्रकारों के समक्ष रखा।

पत्रकारों की टीम ने बल्लेबाजी में उतरकर पार्षदों की हर गेंद का तगड़ा जवाब देते हुए जमकर रन बरसाएं। इस मैच में अखबारों के कलमकारों ने क्रिकेट पिच में भी अपने जौहर दिखाकर चौके और छक्के की बरसात की। तीन विकेट खोने के बाद टीम के सामने अंतिम ओवर में एक बाल पर दो रनों का कड़ा लक्ष्य होने पर बल्लेबाज पत्रकार राजन चौबे ने चौका लगाते हुए टीम को जीत दर्ज कराई।

इस मैच में दोनों टीमों ने जबर्दस्त बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट में दर्शकों के बीच शानदार प्रदर्शन किया। मेन ऑफ द मैच अभय मानकर को दिया गया वही सभी पार्षदों को आयोजक एवं नगराध्यक्ष अशोक इंगले द्वारा सम्मानचिन्ह देकर बधाई दी गई, वही विजेता पत्रकार टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मैच की दोनों टीमों के कप्तान घनश्याम पानतावने एवं अपूर्व मेठी ने बेहतर प्रदर्शन पर एक दूसरे को बधाई दी।