गोंदिया: कोविड स्पेशल बनकर 22 फरवरी से दौडेगी गोंदिया-दुर्ग, व गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर ट्रेन

2,684 Views

 

टिकट दर व टिकट के काउंटर से मिलने हेतु क्या है रेलवे के निर्देश पढ़िए रिपोर्ट…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। पिछले 20 मार्च 2020 से कोरोना संकट काल के चलते उसकी रोकथाम हेतु रेल विभाग ने सभी ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। इसमें पिछले कुछ माह से रेल्वे रेल्वे अनेक एक्सप्रेस ट्रेन कोविड स्पेशल बनाकर चला रहा, वही अभी भी नियमित ट्रेनें प्रारंभ नही हुई। पैसेंजर यात्री मेमू, डेमू ट्रेनों के पहिये 11 माह से थमे हुए थे। अब रेल विभाग इसे शुरू करने जा रहा है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 18 फरवरी को आदेश जारी कर बताया गया कि, दपुमरे रेलवे, दुर्ग-गोंदिया और इतवारी से गोंदिया के बीच पैसेंजर मेमू ट्रैन कोविड स्पेशल के रूप में 22 फरवरी से चलाने जा रही है। गौरतलब है दपुमरे द्वारा करीब 13 पैसेंजर ट्रेनों को 22 फरवरी से प्रारंभ किया जा रहा है। इन ट्रेनों के परिचालन की शुरुवात के साथ कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए गए है।

इन पैसेंजर ट्रेनों के प्रारंभ होने की सूचना मिलते ही, यात्रियों में खुशी की लहर है। वे 22 फरवरी को इसकी शुरुवात की प्रतीक्षा कर रहे है। टिकट दरों को लेकर खबर है कि इन ट्रेनों में यात्रा हेतु यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रैन का रेट देना हो सकता है। इन पैसेंजर ट्रेन में टिकट का दर कैसे होगा इसे लेकर फिलहाल कोई निर्देश प्राप्त नही हुए है। हालांकि जानकारी मिली है कि टिकट स्टेशन के काउंटर से मिलेंगे। टिकट दरों को लेकर एक-दो दिन में स्पष्ट हो सकता है।

ट्रैन समय सारणी देंखे तो ट्रैन क्रमांक 08741 दुर्ग-गोंदिया पैसेंजर ट्रेन 22 फरवरी को दुर्ग से सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर छुटेगी, जो आमगांव सुबह 8.37 को पहुँचकर गोंदिया स्टेशन में सुबह 9.35 को पहुँचेगी। इसी तरह ट्रैन क्रमांक 08742 गोंदिया-दुर्ग पैसेंजर ट्रेन गोंदिया से शाम 5.40 को छुटेगी, जो आमगांव 5.59 में पहुँचकर दुर्ग स्टेशन में रात्रि 8.20 को पहुँचेगी।

इसी तरह ट्रैन क्रमांक 08743 गोंदिया-इतवारी पैसेंजर ट्रेन गोंदिया से 22 फरवरी को सुबह 9.45 को छूटेगी जो तिरोडा 10.09, तुमसर 10.27, भंडारा 10.45, कन्हान 11.30, कामठी 11.38 व इतवारी दोपहर 12.30 को पहुँचेगी। इसी तरह वापसी ट्रैन क्रमांक 08744 इतवारी-गोंदिया पैसेंजर ट्रेन इतवारी से दोपहर 3 बजे छूटेगी, जो सभी स्टेशन पर स्टापेज लेकर शाम 5.30 को गोंदिया पहुँचेगी।

Related posts