गोंदिया: चोरी के तीन मामलों पर रामनगर थाना, एलसीबी व सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई… 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी हुए जेवरात व नकद बरामद

1,120 Views

 

रिपोर्टर। 14 फरवरी
गोंदिया। पिछले 22 जनवरी, 27 फरवरी एवं 30 जनवरी को गोंदिया शहर के रामनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर तीन चोरी के मामले दर्ज किए गए थे। अज्ञात चोरों की पकड़ के लिए रामनगर थाना पुलिस, स्थानिक अपराध शाखा व सायबर सेल की टीम पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी व एसडीपीओ जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में कार्रवाई कर रही थी। संयुक्त पुलिस टीम ने इन चोरी के मामलों पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे नकद व सोने-चांदी के जेवरात 2 लाख, 10 हजार का चोरी का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
  पकड़े गए आरोपियों में अक्षयकुमार दिनेशकुमार गुप्ता उम्र 22 वर्ष, निवासी शादीपुर डेपो,  वेस्ट पटेल नगर, नई दिल्ली, उमेशचंद्र उर्फ राहुल मिश्रा 42 निवासी जेलरोड डोंगरगढ़ (छ ग) हाल मुकाम शादीपुर, नई दिल्ली, अनिल चुन्नीलाल बोरकर 34 निवासी शिवाजीवार्ड, साकोली, जिला भंडारा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। जिमसें सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर 2 लाख 10 हजार का चोरी का सामान अन्य आरोपी विजय दयानी निवासी रामनगर को बेचे जाने की जानकारी दी। दयानी को भी गिरफ्तार किया गया है।
   गौरतलब है कि ये चोरी के मामले 22 जनवरी को फिर्यादि हेमन्तलाल नेतलाल लिल्हारे निवासी रामकृष्ण सत्संग मंडल कन्हारटोली, गोंदिया, (2) फिर्यादि सविता सुरेंद्र उखरे निवासी बसंत नगर आजाद वार्ड व अजय मिश्रा गाडगे नगर रिंगरोड के घर से दोपहर को घर की कुंडी व ताला तोड़कर घर के अल्मारी से सोने चांदी के जेवरात व नकद चोरी किये गए थे। इस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 25, 27 व 33 2021 के तहत भादवि की धारा 454, 380 के तहत मामला दर्ज किया था।
  इस कार्रवाई को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रामनगर थाना पुलिस निरीक्षक प्रमोद घोंगे, एलसीबी के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड, सायबर सेल पुलिस निरीक्षक वैशाली पाटील, सपुनि अरविंद रघुवंशी, पुउपनि मधुकर सामलवार, पुउपनि तेजेन्द्र मेश्राम, पुउपनि अभय शिंदे, साफ़ौ लिलेंद्र बैस, गोपाल कापगते, चंद्रकांत करपे, पोहवा राजू मिश्रा, राजेश बढे, पोना तुलसीदास लूटे, महेश मेहर, पोना इंद्रजीत बिसेन, मुरली पांडे, अग्निहोत्री, पटेल, राठोड, केदार ऐसे रामनगर पुलिस, एलसीबी पुलिस व सायबर सेल पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।

Related posts