ग्रापं सरपंच-उपसरपंच चुनाव: शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे के नेतृत्व में कोचेवाही, कोरनी और रावणवाड़ी में लहराया भगवा

987 Views

 

शिवसेना, आघाड़ी में गोंदिया विधानसभा में पहली बार सरपंच-उपसरपंच पदों पर आसीन…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। विगत दिनों संपन्न हुए गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के 29 ग्रापं चुनाव में शिवसेना आघाड़ी समर्थित 61 उम्मीदवारों ने चुनाव में जीत दर्ज की थी। अब कुछ गावों में आघाड़ी समर्थन के चलते सरपंच-उपसरपंच बनाकर शिवसेना ने भगवा परचम फहराने का कार्य किया है।

शिवसेना गोंदिया जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा, ये पहलीबार है जब शिवसेना ने गोंदिया विधानसभा में भगवा फहराकर सरपंच-उपसरपंच पद हासिल करने का वर्चस्व कायम किया है। शिवसेना ने विभिन्न ग्रापं चुनाव में 61 उम्मीदवार निर्वाचित किये। आज हुए सरपंच-उपसरपंच के चुनाव में कोरनी, कोचेवाही, नवेगांव एवं रावनवाड़ी में आघाड़ी की मदद से सरपंच व उपसरपंच पद हासिल करने का गौरव शिवसेना को प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कोरनी ग्राम से हनसलाल ठाकरे, कोचेवाही से दीपिका बिसेन, रावनवाड़ी से शिला रंजीत वासनिक के सरपंच बनने व नवेगांव से शिवसैनिक के उपसरपंच बनने पर ग्राम में जाकर उन्हें जीत की बधाई दी। साथ ही आगामी जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव में और भी ताकत से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर लाने हेतु शिवसैनिकों को कार्य करने का आव्हान किया।

इस खुशी के अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच, सदस्य एवं ग्राम के नागरिकों के साथ शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे, जिला संगठक सुनील लांजेवार, तालुका प्रमुख टोकेश हरिनखेड़े, टुनेश तुरकर, शाखा प्रमुख दुर्गेश बिसेन आदि उपस्थित थे।

Related posts