गोंदिया: झाड़े कुणबी समाज ने निर्धनों को बांटे कम्बल व ऊनी वस्त्र

575 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया।।झाड़े कुणबी समाज गोंदिया के तत्वाधान में ठंड से ठिठुरते असहाय व जरूरतमंद लोगों को 100 से 150 कम्बलो के साथ ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया।

इस मौके पर झाड़े कुणबी समाज के प्रयासों की सराहना करते हुए काशीराम हुकरे ने कहा कि अगर सभी इसी तरह से असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आये तो किसी को ठंड में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। झाड़े कुणबी समाज के सचिव नीलेश (नीलू) ने बताया कि ठंड को देखते हुए अगर किसी को रास्ते मे ठंड से कंबल जरूरत होतो झाड़े कुणबी समाज की किसी भी कार्यकारणी के सदस्य से संपर्क करे. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी कम्बल बांटा जाएगा ।

इस मौके पर प्रभाकरभाऊ दोनोडे,गजानन (गज्जू ) डोये, नितेश दोनोडे, राजेन्द्र पाथोडे, जितेंद्र शिवणकर, रामु चुटे, अध्यक्ष चंद्रकुमार चुटे, उपाध्यक्ष डॉ.नोव्हिल ब्रम्हणकर, दीप्ति तवाडे, संगठन सचिव कुंदाताई दोनोडे, सहसचिव सुजता बहेकार, राजेश हुकरे, राजेश दोनोडे, संतोष मुनेश्वर, बाल्य बहेकार, राहुल खोटेले, अंकित खोटेले इत्यादि लोगों का सहयोग रहा।

Related posts