गोंदिया: पकड़ा गया कार पर आग लगाने वाला सिरफिरा आरोपी, प्लास्टिक की बोरी पर आग लगाकर रखता था वाहनों के नीचे

1,365 Views

 

रिपोर्टर।
गोंदिया। बीती 10 फरवरी की रात गोंदिया शहर में एक अजब घटना घटित हुई, जिसमें 2 कार, 1 मालवाहक एवं 1 बाइक जलकर खाक हो गई। इस घटना में करीब 16 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।
   आग की इस घटना को एक सिरफिरे व्यक्ति ने बेवजह अंजाम दिया। जब इस मामले पर हक़ीकत टाइम्स ने जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीकांत मोरे से बात की तो उन्होंने इस घटनाक्रम की जानकारी प्रदान की।
   शहर थाने के एपीआई मोरे ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी गणेश बंसोड़ उम्र 30 है, जो शराब छोड़ने के बाद से असंतुलित था। उससे पूछताछ करने पर फिलहाल जला दिया बस इतना ही कह रहा।आरोपी ने इन कार, मालवाहक एवं बाइक जलाने की घटना को प्लास्टिक की बोरी जलाकर नीचे रखकर जलाने की बात सामने आयी है।
इस मामले पर और अधिक पूछताछ वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की जा रही है। आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 435 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related posts