नागपुर: विधायक डॉ. फुके की मांग पर भंडारा को 150 व गोंदिया जिले को मिलेगी 165 करोड़ की जिला वार्षिक निधि, उपमुख्यमंत्री श्री पवार ने दी हरी झंडी

460 Views

नागपूर में हुई राज्यस्तरीय जिला वार्षिक योजना 2021-22 की आम बैठक..

2020-21 में कोरोना संकट के चलते दोनों जिलों में खर्च न होने वाली निधि को खर्च करने हेतु तीन माह की अवधि बढ़ाने की भी मांग की विधायक परिणय फुके ने..

प्रतिनिधि।
नागपुर। राज्य स्तरीय जिला वार्षिक योजना 2021-22 की बैठक आज 8 फरवरी को उप-मुख्यमंत्री (नियोजन) अजीतदादा पवार की अध्यक्षता में संभागीय आयुक्त कार्यालय, नागपुर में आयोजित की गई थी।

    बैठक में 2020-21 के लिए भंडारा जिले के लिए 129 करोड़ एवं गोंदिया जिले के लिए 160 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। परंतु कोरोना के प्रकोप को देखते हुए, दो महीने में इस धनराशि को खर्च नहीं किया गया। इस धनराशि को खर्च करने गोंदिया-भंडारा विधान परिषद के सदस्य विधायक डॉ. परिणय फुके ने तीन माह की अवधि बढ़ाये जाने की मांग उपमुख्यमंत्री अजित पवार से की। साथ ही विधायक डॉ. फुके ने 2021-22 के लिए भंडारा जिले हेतु 160 करोड़ व गोंदिया जिले के लिए 180 करोड़ रुपये मंजूर किए जाने की मांग की।

   विधायक डॉ. परिणय फुके द्वारा रखे गए इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार ने कहा कि वर्ष 2020-21 के प्रावधान के तहत मंजूर निधि को खर्च करने हेतु तीन माह की अवधि बढ़ाये जाने का निर्णय सरकार के स्तर पर लिया जाएगा। साथ ही श्री पवार ने वर्ष 2021-22 हेतु भंडारा जिले के लिए 150 करोड़ व गोंदिया जिले के लिए 165 करोड़ की निधि दिए जाने की सहमति दर्शायी।

   डॉ. फुके के प्रयासों से अब भंडारा जिले को 21 करोड़ व गोंदिया जिले को 5 करोड़ अधिक की धनराशि प्राप्त होंगी। इसके साथ ही जो निधि कोरोना संकट के चलते खर्च नही हुई, वो धनराशि भी खर्च करने सरकार सकारात्मक निर्णय लेगी ऐसा विश्वास विधायक डॉ. फुके ने व्यक्त किया।

Related posts