गोरेगाव तहसिल के भडंगा में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन..

510 Views

 

प्रतिनिधि।

गोरेगांव। तहसील के भडंगा ग्राम मे श्रीमद् भागवत यज्ञ सप्ताह का ज्ञान लेने के लिये आम जनता हर साल इंतजार करती है। वैसे ही 2021वर्ष मे श्रीमद् भागवत यज्ञ सप्ताह का आयोजन हुवा। यह भागवत का आज का पाचवा दीन है इस साल ज्ञान महापुराण के लिये टेकाम महाराज की उपस्थिती मे भागवत का ज्ञान भडंगा ग्राम की आम जनता बहोत भारी मात्रा मे श्रीमद् भागवत यज्ञ सप्ताह का आनंद लेते हुये पुराण ग्रंथ के हाव भाव से प्रभावित होती है।

श्रीमद् भागवत यज्ञ सप्ताह यह एक सप्ताह के लिये रखा जाता है। भागवत मे जिस तरीके से श्री कृष्ण, का जन्म हुवा उसपर कथाये बताई जाती है गावं मे से कुच्छ लोगो को श्री कृष्ण हरी नाम का ज्ञान प्राप्त कर हेतू उसपर कुच्छ लोगो को रोल कराकर उसका अर्थ बताया जाता है। आम तौर पर देखा जाये तो यह एक हिंदू धर्म की प्रतिष्ठा है।

श्रीमद् भागवत यज्ञ सप्ताह पुराण के समय गावं के सरपंच श्री शारदाताई उके, उपसरपंच उमाकांत जीं मोटघरे, तंटामुक्ती अध्यक्ष बाबुलाल जी मस्करे वईसे ही ठनिरांम जी मोटघरे, बाळू (देवेंद्र) दानी नरेंद्र जी राहांगडले हेमराज जी दानी सतीश वाघ वैसे ही ग्राम पंचायत सदस्य वामन जी नंदेश्वर, रुपलाल जी माकडे, किसनजी खुटमोडे , परमानंद जी मेश्राम, संगीताबाई मेश्राम राजेश्वरीबाई कापसे , रजनिबाई दमाहे उमेस्वरीबाई नंदेश्वर , योगेश्वरी बाई दिहारी, संजुबाई बडोले वैसे ही गावं की आम जनता भारी मात्रा मे उपस्थित थी।

Related posts