गोंदिया: ताज चौक आंबेडकर वार्ड में सांस्कृतिक, देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस..

210 Views

 

शिक्षा क्षेत्र में टॉपर आने वाले बच्चों के हस्ते आगामी समय में ध्वजारोहण करने का संकल्प..

प्रतिनिधि।
गोंदिया। सामाजिक एकता की मिसाल सिंगलटोली आंबेडकर वार्ड के ताज चौक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस धूमधाम और रंगारंग देशभक्ति के कार्यक्रमो के साथ मनाया गया।

देश के 72वे गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक व सेवानिवृत्त कर्मचारी सौ. शशिकला फुलबांधे, चंद्रकांत चन्ने के हस्ते कर राष्ट्रगीत के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई।

इस अवसर पर संविधान के रचयिता भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को विनम्र अभिवादन कर देश के उन पुरोधाओ, शहीदों को याद किया गया, जिनके कारण आज हम आजाद भारत और संवैधानिक अधिकारों के साथ एक दूसरे से जुड़े होकर गणतंत्र दिवस को मना रहे है। विशेष है कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है जिसे आजादी के बाद 26 जनवरी 1950 को पारित किया था और हमारा देश गणतंत्र बना था।

गणतंत्र दिवस पर ताज चौक में स्कूली बच्चो की रैली, सुबह से शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व देशभक्ति की रंगारंग प्रस्तुति की गई। बच्चों को मिठाई, अलपोहार और आकर्षक इनाम भेंट किये गए। कार्यक्रम के दौरान यह भी संकल्प लिया गया कि, जो छात्र या छात्रा कक्षा 10वीं, 12वीं में उच्च गुण प्राप्त कर टॉपर आएगा, उसके हस्ते आगामी गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस पर इस चौक में ध्वजारोहण कराकर अन्य बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर सभी ने भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नौशाद जाफरी (राजू भाई) ने की, वही प्रमुख अतिथि के रुप में नगर सेवक लोकेश कल्लू यादव, नगर सेविका ज्योत्सना मेश्राम, शेखर भालेराव, नगर सेवक संदीप मेश्राम, पूर्व नप सदस्या सीमा भालेराव, सुशीला भालेराव, वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अशोक बेलेकर, अशोक रामटेके, मोहसिन पठान, हंसराज डहाट, मनोहर शेंडे, अमित बेलेकर, एम.डी. मेश्राम, देवा उजवने, बेंजामिन लारेंस, फुलबांधे गुरुजी, भांबरेबाई, नीलेश (गोलू) फुलबांधे, डेजमण्ड सतुर, जावेद खान (पत्रकार), आदि सहित क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं व युवाओं की उपस्थिति रही।

Related posts