गोंदिया: पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर विविध स्थानो पर ध्वजारोहन संपन्न

429 Views

गोंदिया: पुर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर विविध स्थानो पर ध्वजारोहन संपन्न

प्रतिनिधि।

गोंदिया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के हस्ते राष्ट्रवादी काॅग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयो तथा विविध सामाजिक संगठनो द्वारा गोंदिया शहर मे विविध स्थानो पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

श्री राजेंद्र जैन के हस्ते जिला मध्यवर्ती बैक मुख्यालय, शितला माता मंदीर, सिव्हील लाईन्स, रेल्वे वार्ड काली मंदीर के पास, जमनालाल बजाज प्रतिमा चौक, फनीद्रनाथ चौक, एन एम डी काॅलेज के सामने, राष्ट्रवादी काॅग्रेस भवन रेलटोली तथा काले खाॅ चौक पर ध्वजारोहन संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर पुर्व विधायक राजेंद्र जैन ने उपस्थित नागरिको को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी और सम्बोधित करतेे हुए कहा कि महाविकास आघाडी शासन में सांसद प्रफुल पटेल के माध्यम से शिघ्र ही मेडीकल काॅलेज की भव्य इमारत का भूमिपूजन किया जायगा । नये साल के सौगात के रूप में जबलपुर- गोंदिया ब्राडगेज रेल्वे लाईन पर श्री पटेल के प्रयासो से गया चेन्नई ट्रेन का शुभारंभ हो चुका है । जिले के किसानो को आर्थिकदृृष्टया सक्षम बनाने हेतु इस वर्ष भी धान को बोनस श्री पटेल के प्रयासो से दिया गया । शांसन की ओर से जिले के अन्य प्रलबित कार्यो को शिघ्र ही गती प्रदान की जायगी ।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री जैन के साथ प्रमुख रूप से, देवेंद्रनाथ चौबे, अशोक सहारे, शिवकुमार शर्मा, राजकुमार एन. जैन, विनीत सहारे, नानु मुदलियार, रवि मुंदडा, राजेश दवे, उमेंद्र भेलावे, नागेंद्रनाथ चौबे, आशाताई पाटील, हेमंत पधरे, राजेश कापसे, दिनेश अग्रवाल, सौरभ जायसवाल, लखन बहेलीया, महेश करियार, गुडडु बिसेन, मयुर दरबार, विष्णू शर्मा, मोहन पटले, दिपक कनोजे, त्रिलोक तुरकर,संजीव राय, नागो बनसोड,करणं टेकाम,शैलेश वासनिक,एकनाथ वाहिले, सौरभ रोकडे,वामन गेडाम, दिलीप पाटील, बाल्या कोसरकर,दीपक पटेल, हर्षवर्धन मेश्राम, लावली होरा,डा वेदप्रकाश चौरागडे,झलकसिंग बिसेन,पुस्तकला माने,विनोद शरणागत,हरबक्ष गुरुनानी,मुन्ना ठाकूर,अहमद भाई, कैलास कापसे,मुन्ना अवस्थी,एच आर लाडे,सुनील तोलानी,पुराणलाल उके,क्रुसनकुमार जायस्वाल, डा रशीद तेजप्रकाश ओझा,जाकीर खान,विक्रम माने,गौरव शेंडे,संकेत सिद्दपूरे,लव माटे ,दर्पण वानखेडे,दिलेस उके,मोतीलाल नांदगाय,जाकीर शेख कपिल बावनथले, सहित अन्य उपरोक्त ध्वजारोहन कार्यक्रमों मे पक्ष के सभी घटकों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एंव विविध सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Related posts