गोंदिया: राष्ट्रवादी में जारी धुंआधार प्रवेश, पक्ष की पकड़ फिर पैर पसार रही ग्रामीण क्षेत्रों में…

268 Views

गोंदिया: राष्ट्रवादी में जारी धुंआधार प्रवेश, पक्ष की पकड़ फिर पैर पसार रही ग्रामीण क्षेत्रों में…

प्रतिनिधि।
गोंदिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान सांसद प्रफुल पटेल के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार संपर्क के चलते एकबार फिर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में जान आ गई है। प्रफुल पटेल द्वारा हर संकट में साथ खड़े होने से पक्ष का विस्तार भी तेजी से हो रहा है। किसानों को धान पर बोनस बढ़ाकर उन्हें उनका हक प्रदान करने पर गाँव-गाँव में पटेल का स्वागत और सत्कार किया जा रहा है। यही कारण है कि अबतक हजारों लोग प्रफुल पटेल की कार्य करने की शैली से प्रभावित होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस से जुड़ रहे है।
   सांसद पटेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पक्ष की मजबूती के लिए निरंतर प्रयास कर रहे पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन गाँव-गाँव मे जनसवांद बैठके, कार्यकर्ताओ से मुलाकात एवं गोंदिया के पार्टी कार्यालय में रोजाना बैठके लेकर आमजन की समस्याओं का निवारण कर रहे है।
   रोजाना पक्ष कार्यालय में, ग्रामीण अंचल में सभाओं के दौरान अनेक लोग राष्ट्रवादी कांग्रेस से जुड़ रहे है और पक्ष की विचारधारा में शामिल हो रहे है। 8 जनवरी को भागवतटोला के अनेकों लोगों ने पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते पक्ष में प्रवेश किया।
   पक्ष में प्रवेश करने वाले राजेश ठाकरे, दीपक ठाकरे, चंद्रकुमार ठाकरे, राजकुमार ठाकरे, हनस नेवारे, अज्जू ठाकरे, रोशनलाल कटरे  (सेवानिवृत शिक्षक), श्रीमती पंचशिलाबाई बागड़े, राजकुमार टेंभरे, श्रीकांत ठाकरे, प्रवीण बीजेवार, विजय बागड़े व अन्य का श्री जैन ने पार्टी का दुप्पटा पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर सर्वश्री कुंदन कटारे, नितिन टेंभरे, सुनील पटले, शैलेश वासनिक व् अन्य उपस्थित थे ।

Related posts